'रॉकी हैंडसम' में जॉन अब्राहम के होंगे आठ-नौ आइटम नंबर्स!
'वेलकम बैक' में दर्शकों को हंसाने के बाद अब जॉन अब्राहम का कहना है कि वो अपनी अगली फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में एक्शन के मामले में भारत का स्तर ऊंचा करेंग ...और पढ़ें

नई दिल्ली। 'वेलकम बैक' में दर्शकों को हंसाने के बाद अब जॉन अब्राहम का कहना है कि वो अपनी अगली फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में एक्शन के मामले में भारत का स्तर ऊंचा करेंगे। उनके मुताबिक, निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके एक्शन सीन कायदे से उनके 'आइटम नंबर्स' हैं।
सलमान के घर विराजे 'इको फ्रेंडली' गणेश, प्रसाद में मिलेंगे ये खास मोदक
जी हां, जॉन ने दावा किया है कि ऐसा एक्शन पहले कभी भी हिंदी सिनेमा में नजर नहीं आया होगा। उन्हें इस फिल्म के लिए कई तरह के मार्शल आर्ट्स भी सीखने पड़े। जॉन ने बताया, 'मेरी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में हाथ-पैर की लड़ाई खूब है। यह बिल्कुल अलग है। ऐसा एक्शन हिंदी सिनेमा में कभी डिजाइन नहीं हुआ।'
देखें, प्रियंका ने क्यों फ्लाइंग किस कर फैंस को कहा थैंक्स
जॉन को इन एक्शन सीन के लिए महीने भर की ट्रेनिंग लेना पड़ी। उन्होंने बताया, 'जैसे एक्टर्स गाने और डांस के लिए ट्रेनिंग लेते हैं, मैंने भी एक्शन की तैयार की। फिल्म में आठ या नौ एक्शन सीन हैं, जो मेरे आइटम नंबर्स हैं। निशिकांत और मैं अक्सर मजाक करते थे कि हमें एक्शन के रूप में आइटम नंबर्स दिखाने पड़ रहे हैं।'
पता है रितिक-सोनम ने किसके लिए किया 'धीरे धीरे' सॉन्ग, देखें वीडियो
जॉन के मुताबिक, इस फिल्म में एक्शन ही नहीं इमोशन भी काफी जोर मारेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं स्पष्ट कर दूं कि 'बजरंगी भाईजान' की तरह 'रॉकी हैंडसम' में भी एक प्यारा बच्चा है और फिल्म से निकलते वक्त दर्शक जबरदस्त इमोशन महसूस करेंगे।' जॉन और निशिकांत ने इससे पहले 2011 में भी फिल्म 'फोर्स' के लिए साथ काम किया था। फिल्म 'रॉकी हैंडसम' अगले साल पांच फरवरी को रिलीज होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।