Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 10:09 AM (IST)

    बताया जा रहा है कि आरोपी टीवी सीरियल्स में काम की तलाश के सिलसिले में मुंबई आता-जाता रहता था और पिछले साल वह तकरीबन...

    आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

    मुंबई। गुरुवार को जब यह ख़बर आई कि महेश भट्ट से किसी अज्ञात अपराधी ने कॉल करके 50 लाख रुपये मांगे और न मिलने की स्तिथि में पत्नी और बेटी को जान से मारने की धमकी दी तो हड़कम्प मच गया। ताज़ा अपडेट यह है कि मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक टीवी चैनल से बातचीत में महेश के भाई मुकेश भट्ट ने बताया कि हमें कलाकार होने की कीमत चुकानी पड़ती है। महेेश भट्ट को जिस नंबर से फोन आया था, उसे जल्द ही ट्रेस कर लिया गया। बता दें कि, भट्ट को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने संदीप साहू नाम के एक शख्स को गिरफ़्तार किया है। मुंबई पुलिस ने लखनऊ के रहने वाले इस शख्स को यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से पकड़ा है।

    इसे भी पढ़ें: अपने बाद अपनी प्रॉपर्टी के बंटवारे पर अमिताभ बच्चन ने लिया यह बड़ा स्टैंड

    यह भी मालुम हुआ है कि आरोपी संदीप ने 8 और सेलिब्रिटी को धमकी भरे काॅल भी किए थे। अभी उन सभी सेलिब्रिटी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि संदीप साहू टीवी सीरियल्स में काम की तलाश के सिलसिले में मुंबई आता-जाता रहता था और पिछले साल वह तकरीबन चार महीने मुंबई में काम खोजने के सिलसिले में रहा भी। लेकिन, जब उसे काम नहीं मिला तो उसे धमकी देकर पैसे ऐंठने का आइडिया आया।

    इसे भी पढ़ें: सलमान ख़ान पर अब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस ने भी साधा निशाना, लगाया बड़ा आरोप

    बुधवार की रात को ही पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर और भट्ट परिवार का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर छानबीन शुरू कर दी थी। फिलहाल, यह केस मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटोर्शन सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है।