Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज सिंह बनना चाहते हैं अभिषेक बच्‍चन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 16 Mar 2015 01:38 PM (IST)

    अभिषेक बच्‍चन युवराज सिंह की जिंदगी से काफी प्रभावित हैं। तभी तो वह भी युवराज सिंह बनना चाहते हैं! अब इसका ये मतलब नहीं है कि वो एक्टिंग छोड़ क्रिकेट ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। लगता है अभिषेक बच्चन युवराज सिंह की जिंदगी से काफी प्रभावित हैं। तभी तो वह भी युवराज सिंह बनना चाहते हैं! अब इसका ये मतलब नहीं है कि वो एक्टिंग छोड़ क्रिकेट के मैदान में उतरने वाले हैं। दरअसल, अभिषेक चाहते हैं कि युवराज की जिंदगी पर फिल्म बने और इसमें उन्हें युवराज का रोल करने का माैका मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आे तेरी! अब शराबी बनने वाले हैं आमिर

    अभिषेक ने खुद अपनी इस चाहत का इजहार किया है। अब इसमें तो कोई शक नहीं है कि वह स्पोर्ट्स के कितने बड़े फैन हैं आैर ऐसे में अगर वह किसी स्पोर्ट्समैन का रोल निभाना चाहते हैं तो किसी को कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। वैसे भी उन्होंने अब तक इस तरह का कोई रोल नहीं किया है।

    ओह, शाहरुख खान के इस प्यारे कुत्ते की हुई मौत

    अभिषेक ने कहा, 'चूंकि मैं युवराज को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं, इसलिए मुझे सार्वजनिक तौर पर यह कहते हुए थोड़ी हिचकिचाहट हो रही है कि मैं उनकी जिंदगी पर फिल्म करना चाहता हूं। मेरे ख्याल से यह बहुत ही दिलचस्प कैरेक्टर होगा। वह एक फाइटर हैं और स्क्रीन पर उनका रोल निभाने में मुझे बहुत मजा आएगा।'

    ये क्या! विराट कोहली नहीं हैं अनुष्का के फेवरेट क्रिकेटर!

    जब अभिषेक से यह पूछा गया कि क्या उन्होंने युवराज से इस बारे में चर्चा की है तो उन्होंने कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया है और इससे होकर गुजरना होगा। फिलहाल उन्हें यह भी पता नहीं है कि कोई और युवराज पर फिल्म बनाने वाला तो नहीं है। देखते हैं अभिषेक की यह चाहत पूरी हो पाती है या नहीं।

    शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा गया ये डायरेक्टर