ऐश्वर्या को छेड़ने पर अभिषेक ने कपिल के सेट पर ऐसे लिया बदला
'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ हुए फ्लर्ट का उनके पति अभिषेक बच्चन ने किस तरह से बदला लिया, इसका खुलासा हो चुका है। आइए बताते हैं कैसे।
नई दिल्ली (जेएनएन)। अभिषेक बच्चन ने ऐसा हाल किया है कि अब सुनील ग्रोवर किसी की भी पत्नी को छेड़ने से पहले कम से कम एक बार जरूर सोचेंगे। पिछले हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्म 'सरबजीत' का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इस दौरान सुनील ने उनके साथ फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। 'हम दिल दे चुके सनम' गाने पर ऐश्वर्या के ऊपर फूल बरसाने से लेकर उन्हें मैजिक ट्रिक्स दिखाने तक हर वो काम किया, जिससे वो उनसे इंप्रेस हो जाएं।
नरगिस फाखरी के ब्वॉयफ्रेंड ने शादी से कर दिया मना, सदमे में चली गईं अमेरिका!
ऐसे में जब अभिषेक अपनी फिल्म 'हाउसफुल 3' के लिए अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी के साथ हुए व्यवहार का जमकर बदला लिया। हाल ही में जब इस एपिसोड की शूटिंग हुई थी तो अभिषेक ने सिर्फ इतना बताया कि उन्होंने बदला ले लिया है, मगर कैसे के सवाल पर प्रमोशनल अंदाज में जवाब दे गए कि इसकेे लिए अगले एपिसोड का इंतजार कीजिए, जिसका प्रसारण फाइनली आज होने वाला है। खैर, इतना भी इंतजार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसका खुलासा पहले ही हो चुका है। इस एपिसोड की कई तस्वीरों के साथ वीडियो भी सामने आ चुका है।
जानिए क्यों करनजीत कौर वोहरा बन गईं पॉर्न स्टार सनी लियोन
तो चलिए बताते हैं कि आखिर अभिषेक ने 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पत्नी सुनील के साथ कैसे बदला लिया। सबसे पहले अभिषेक, सुनील पर कूड़ा डालते हैं।
सनी लियोन को पाने के लिए पति को बेलने पड़े थे इतने पापड़!
इसके बाद अभिषेक, सुनील को स्टेज पर खड़ा कर वो खुद स्टेज के ऊपर जाते हैं और वहां से उन पर सफेद पाउडर डालते हैं।
बिपाशा की बेहद सेक्सी फोटो पोस्ट कर उनके पति ने ये क्या कह दिया!
अभिषेक का मन इतने से ही नहीं भरता है। वो सुनील के चेहरे पर एक पूरा केक लगा देते हैं।
अपनी भड़ास निकालने के बाद जब अभिषेक, सुनील के सामने ऐश्वर्या का नाम लेते हैं तो वो सवाल पूछने के अंदाज में कहते हैं, कौन ऐश्वर्या? इस पूरे मजेदार एपिसोड का प्रसारण रविवार रात होने वाला है। टीवी पर पहले से ही इस एपिसोड की झलकियां देखने को मिल रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।