Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज सिंह का किरदार निभाना चाहते हैं अभिषेक बच्‍चन

    फिल्मी हस्तियों का खेल प्रेम लगातार बढ़ता जा रहा है। कई हस्तियां अलग-अलग खेलों को अपने तरीके से प्रमोट कर रहे हैं। वहां निवेश भी

    By Edited By: Updated: Sun, 27 Jul 2014 10:41 AM (IST)

    मुंबई। फिल्मी हस्तियों का खेल प्रेम लगातार बढ़ता जा रहा है। कई हस्तियां अलग-अलग खेलों को अपने तरीके से प्रमोट कर रहे हैं। वहां निवेश भी कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने कबड्डी में निवेश किया है। उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स खरीदी है, पर किसी खिलाड़ी की बायोपिक पर काम करने की बात आएगी तो वे युवराज सिंह को प्ले करना चाहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर बच्‍चन कहते हैं, एक तो युवराज की कद-काठी कुछ हद तक मुझसे मिलती जुलती है। खासकर हम दोनों की नाक। दूसरा उनकी कहानी खासी रोमांचक है। कैंसर से उन्होंने बिल्कुल फाइटर की तरह लड़ाई की और जीत हासिल कर वापस खेल की दुनिया में धमाल कर रहे हैं। तो मैं पर्दे पर उन्हें जीना चाहूंगा। बाकी क्रिकेट खिलाडिय़ों का मैंने नाम इसलिए नहीं लिया, क्योंकि एक तो मेरी कद-काठी वैसी नहीं है कि मैं सचिन या माही या कपिल पाजी की भूमिका निभा सकूं, दूसरा वे सब लेजेंड हैं। उनकी उपलब्धियों को मैं कहीं से मैच नहीं करता।

    अभिषेक बच्‍चन ने कहा-हां, मैं तलाक ले रहा हूं लेकिन..., क्लिक करके जानें पूरा मामला

    पढ़ें: रिलीज से पहले ही अभिषेक, शाहरुख की फिल्‍म ने कमाए 200 करोड़