Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख़ ख़ान 'ज़ीरो' संग तो गौरी ख़ान अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के साथ यहां बिजी थीं, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jan 2018 06:56 AM (IST)

    अभिषेक-ऐश्वर्या से पहले गौरी के साथ यहां आलिया भट्ट, मलाईका अरोरा, सुजैन ख़ान, काजोल से लेकर करण जौहर, संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर समेत कई स्टार्स देखे जा चुके हैं।

    शाह रुख़ ख़ान 'ज़ीरो' संग तो गौरी ख़ान अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के साथ यहां बिजी थीं, देखें तस्वीरें

    मुंबई। सोमवार को नए साल के जश्न के बीच शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म 'ज़ीरो' का टीज़र आया है। हर तरफ इसकी खूब चर्चा हो रही है और ड्वार्फ के लुक में शाह रुख़ बेहद पसंद किये जा रहे हैं। लेकिन, हम आज शाह रुख़ की नहीं बल्कि गौरी ख़ान की बात करेंगे!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जिस वक़्त शाह रुख़ अपनी इस फ़िल्म के टीज़र लॉन्च की तैयारियों में थे उस वक़्त गौरी ख़ान भी बहुत खुश थीं लेकिन, उनकी ख़ुशी का कारण शाह रुख़ की फ़िल्म का टीज़र नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बने! आम तौर पर गौरी ख़ान की पहचान बॉलीवुड के किंग शाह रुख़ ख़ान की पत्नी के रूप में ही ज्यादा रही है। लेकिन, हाल के वर्षों में गौरी ने अपने आप को एक डिज़ाइनर के रूप में भी स्थापित कर लिया है। अब उन्होंने इसे शौक के बजाय पेशेवर रूप में आगे बढ़ाने के लिए मुंबई के जुहू इलाके में एक स्टोर खोल लिया है। इस स्टोर पर रोज़ बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी पहुंच रहे हैं और गौरी ख़ान को इस स्टोर के लिए मुबारकबाद दे रहे हैं। इसी सिलसिले में इस बार गौरी के स्टोर पर अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ पहुंचे। 

    यह भी पढ़ें: कुछ इस अंदाज़ में आपकी फेवरेट अभिनेत्रियों ने किया नए साल का स्वागत, देखें तस्वीरें 

    ऊपर की तस्वीर में आप देख सकते हैं गौरी, ऐश्वर्या और अभिषेक कितने कूल नज़र आ रहे हैं। ऐश्वर्या की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए गौरी लिखती हैं कि इस स्पेशल गेस्ट का परिचय देने की कोई ज़रूरत नहीं है! ज़ाहिर है, उनका इशारा इस बात की तरफ है कि भला ऐश्वर्या को कौन नहीं जानता?

    जब से गौरी ख़ान का यह स्टोर खुला है अक्सर सेलेब्स यहां पहुंच रहे हैं और गौरी को चीयर कर रहे हैं! ऐश्वर्या इस मौके पर काफी खूबसूरत लग रही हैं और वो बिल्कुल रिलैक्स मूड में नज़र आ रही हैं। 

    ऐश्वर्या जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी आने वाली फ़िल्म 'फन्ने ख़ान' में दिखने वाली हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ अनिल कपूर भी होंगे! बहरहाल, अभिषेक बच्चन की यह तस्वीर शेयर करते हुए गौरी लिखती हैं कि अभिषेक के साथ इस नए साल की शुरुआत स्टाइल से हो रही है! 

    यह भी पढ़ें: न्यू ईयर जश्न के बीच इन तस्वीरों में देखें बॉयफ्रेंड संग श्रुति हासन समेत कहां नज़र आईं ये पॉपुलर स्टार डॉटर्स

     

    Beginning the new year in style... with @bachchan at #GauriKhanDesigns

    A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

    बताते चले कि अभिषेक-ऐश्वर्या से पहले गौरी के इस स्टोर पर नीता अंबानी से लेकर आलिया भट्ट, मलाईका अरोरा, सुजैन ख़ान, काजोल से लेकर करण जौहर, संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर समेत कई स्टार्स देखे जा चुके हैं। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner