Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू ईयर जश्न के बीच इन तस्वीरों में देखें बॉयफ्रेंड संग श्रुति हासन समेत कहां नज़र आईं ये पॉपुलर स्टार डॉटर्स

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jan 2018 10:36 AM (IST)

    इस बार न्यू ईयर पर लंबी छुट्टी इसलिए भी मिल गयी हैं क्योंकि वीकेंड की छुट्टियां इसमें जुड़ गयी हैं और सबको पर्याप्त समय मिला है अपनों के संग इन लम्हों को जीने का!

    न्यू ईयर जश्न के बीच इन तस्वीरों में देखें बॉयफ्रेंड संग श्रुति हासन समेत कहां नज़र आईं ये पॉपुलर स्टार डॉटर्स

    मुंबई। हर तरफ छुट्टी का माहौल है और हर कोई जैसे नए साल के इंतज़ार में है। बॉलीवुड स्टार्स भी इन लम्हों को पूरा इंजॉय कर रहे हैं। इन सबके बीच आपके कुछ फेवरेट स्टार डॉटर्स की तस्वीरें भी कैमरे में क़ैद हुई हैं, जिनमें आप उनके छुट्टी के मूड को समझ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2017 तमाम बातों के अलावा बॉलीवुड के बेटियों के लिए भी याद किया जाएगा। दरअसल, इस साल तमाम स्टार डॉटर्स लगातार ख़बरों में छाई रहीं। सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा, श्री देवी की बेटी जाह्नवी, चंकी पांडे की डॉटर अनन्या पांडे से लेकर अजय देवगन की बेटी न्यासा तक! पहली तस्वीर है कमल हासन की चर्चित बेटी और अभिनेत्री श्रुति हासन की। श्रुति इस तस्वीर में अपने बॉय फ्रेंड माइकल कोर्सेल के साथ देखी जा सकती हैं। कहना गलत न होगा कि ये दोनों इस साल न्यू ईयर मिलकर सेलिब्रेट करने वाले हैं। श्रुति अक्सर माइकल के साथ नज़र आती रहती हैं। माइकल एक ब्रिटिश अभिनेता हैं और वो श्रुति के मॉम और डैड के भी काफी करीब हैं।

    यह भी पढ़ें: अब शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ने पकड़ी जिम की राह, देखें तस्वीरें

    लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी महेश भट्ट की बेटी और चर्चित अभिनेत्री आलिया भट्ट मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में क़ैद हुईं। आलिया अपने दोस्तों संग बाली में छुट्टियां मनाकर देश लौट आयी हैं। ज़ाहिर है वो न्यू ईयर यहीं सेलिब्रेट करेंगी!

    सैफ़ अली ख़ान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की पॉपुलर डॉटर सारा अली ख़ान का नियमित रूटीन इस मौके पर भी जारी है। सारा जिम वर्कआउट करने के लिए पहुंची थीं।

     

    जबकि श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर काफी व्यस्त हैं। जिम से लेकर पार्लर और रेस्तरां तक हर जगह वो नज़र आ रही हैं। शनिवार शाम वो मुंबई के एक रेस्तरां में कुछ इस अंदाज़ में दिखीं।

    उससे पहले जाह्नवी अपनी आने वाली फ़िल्म 'धड़क' के हीरो ईशान खट्टर और उनकी मॉम नीलिमा अज़ीम के साथ वक़्त गुज़ारते हुए भी स्पॉट की गईं।

    यह भी पढ़ें: शादी के बाद एक महीने की छुट्टी लेकर जाने कहां हनीमून मना रही हैं कॉमेडियन भारती सिंह, देखें तस्वीरें

    इस बार न्यू ईयर पर लंबी छुट्टी इसलिए भी मिल गयी हैं क्योंकि वीकेंड की छुट्टियां इसमें जुड़ गयी हैं और सबको पर्याप्त समय मिला है अपनों के संग इन लम्हों को जीने का!

    comedy show banner
    comedy show banner