कॉमेडी शो में पहुंचे अभय देओल ने कॉफी ना मिलने पर खोया आपा
शो में 'हैप्पी भाग जाएगी' को प्रमोट करने गए थे अभय देओल। फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। ऐसे में थोड़ा टेंशन में होना स्वाभाविक है।
मुंबई। अभय देओल को आमतौर पर कूल एक्टर समझा जाता है, लेकिन कभी-कभी इस देओल को भी गुस्सा आ जाता है, और वो अपना कूल टेंपरामेंट खो बैठते हैं।
अभय आजकल अपनी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म को सभी प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही में वो कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में कास्ट के साथ फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे, जहां खराब अरेंजमेंट्स पर अभय भड़क गए। दरअसल, अभय को कपिल के शो की शूटिंग के बाद ट्रेलर लांच में जाना था, लेकिन शो पर मीडिया से बातचीत में इतना वक्त लग गया, कि अभय को देर होने लगी।
इसे भी पढ़ें: जब रणवीर सिंह ने सरेआम उड़ाया रणबीर सिंह का मजाक
इतना ही नहीं शूटिंग के दौरान अभय ने कॉफी भी तलब की, मगर वो भी नहीं मिली। बस इस बात पर उनका पारा चढ़ गया। 'हैप्पी भाग जाएगी' अभय के लिए एक अहम फिल्म है। दो साल बाद पर्दे पर लौट रहे अभय इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। ऐसे में थोड़ा टेंशन में होना स्वाभाविक है, पर कॉमेडी शो में जाकर गुस्सा होना थोड़ा अटपटा लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।