आमिर खान नहीं बनाएंगे अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' का सीक्वल
फिल्मी गलियारों में जबरदस्त चर्चा थी कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बहुत जल्द अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' के सीक्वल की योजना बना रहे हैं। मगर अब कहा जा रहा है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आमिर के करीबी ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया
नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में जबरदस्त चर्चा थी कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बहुत जल्द अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' के सीक्वल की योजना बना रहे हैं। मगर अब कहा जा रहा है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आमिर के करीबी ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है।
गीतिका शर्मा खुदकुशी केस में फंसे गोपाल कांडा की फिल्म में होंगी बिपाशा
सूत्र के मुताबिक, यह पूरी तरह से झूठी खबर है। ऐसा कुछ भी नहीं है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। फिल्म 'लगान' साल 2001 में रिलीज हुई थी। आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को ऑस्कर में विदेशी भाषा श्रेणी के लिए नामांकित भी किया गया था। इसमें आमिर खान और ग्रेसी सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
जॉनी लीवर फिर आ रहे हैं हंसाने, पर मूर्ख दिवस पर रिलीज होगी उनकी फिल्म
पहले आई खबर में बताया गया था कि इस फिल्म का सीक्वल भी लगान प्रणाली पर ही आधारित होगी। इसके लिए प्राची देसाई का नाम भी तय माना जा रहा था। खैर, आमिर फिलहाल अपनी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वो रेसलर महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसमें आमिर चार बेटियों के पिता भी बने हैं और उनकी पत्नी का किरदार साक्षी तंवर निभा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।