Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर का पुश्तैनी घर बना जुआरियों का अड्डा, अम्मी को गिफ्ट में देने की है इच्छा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2016 11:31 AM (IST)

    आमिर खान के ननिहाल का पुश्तैनी घर 'ख्वाजा मंजिल' पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है और जुआरियों व शराबियों का अड्डा बन गया है।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने सोमवार को अपने 51 वें जन्मदिन पर बनारस के उस पुश्तैनी मकान को खरीदने की इच्छा ज़ाहिर की थी, जहां उनकी अम्मी का बचपन गुजरा है। बनारस के चौहट्टा लाल खां मोहल्ले के भारद्वाजी टोले में स्थित 'ख्वाजा मंजिल' उनकी नानी का पुश्तैनी मकान था, मगर अब वहां कोई मकान नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सुबह दो बजे रणबीर-कट्रीना का हुआ सामना, जानिए फिर क्या हुआ

    जी हां, आमिर खान की नानी का पुश्तैनी मकान 'ख्वाजा मंजिल' पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है और इसका मालिकाना हक भी चार लोगों के पास है। हालत यह है कि यह खंडहर अब जुआरियों व शराबियों का अड्डा बन गया है। दिन के उजाले में भी यहां जुआरी और शराबी मौज-मस्ती करते हैं। वहां के रहने वाले पुलिस से कई बार शिकायत की गई, मगर कोई सुनवाई नहीं होती।

    आलिया और रणवीर चुपके-चुपके कर रहे साथ काम, इन तस्वीरों से हुआ खुलासा

    यहां रहने वाले बताते हैं साल 2009 में जब आमिर खान भेष बदल कर यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए तो उसी वक्त से हल्ला मच गया कि ये उनकी नानी की ज़मीन है, जो कालान्तर में किसी को बेचकर पाकिस्तान चली गईं। इस मकान में चार हिस्सेदार हैं चुन्नीलाल, मकुनलाल शंकर और बद्रीनारायण। जो पहले इसी में रहते थे, अब सब अलग-अलग रहते हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस जमीन का सौदा करने का इरादा इन मालिकों का नहीं है।