आलिया और रणवीर चुपके-चुपके कर रहे काम, इन तस्वीरों से हुआ खुलासा
लगता है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट चुपके-चुपके किसी मिस्ट्री प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसके बारे में सब कुछ गोपनिय रखा गया है। मगर इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं।
मुंबई। लगता है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट चुपके-चुपके किसी मिस्ट्री प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसके बारे में सब कुछ गोपनिय रखा गया है। मगर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरों के सामने आने से इस बात का पता चला है। दोनों पहली बार किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो काफी दिलचस्प हैं।
जब सुबह दो बजे रणबीर-कट्रीना का हुआ सामना, जानिए फिर क्या हुआ
एक तस्वीर में आलिया हाथ में 'कटिंग चाय' लिए तेज-तर्रार टैक्सी ड्राइवर के गेटअप में नजर आ रही हैं, जबकि कंधे पर बैग लिए कुर्ते में रणवीर एक सीधे-सादे यात्री की भूमिका में दिख रहे हैं।
वहीं एक अन्य तस्वीर में आलिया मैरून कलर की साड़ी में बहुत ही स्वीट एंड सिंपल गेटअप में हैं, जबकि ब्राइट एंड फंकी लेपर्ड प्रिंट की जैकेट पहने रणवीर उनके साथ बैठे हुए हैं और उनके चेहरे पर रहस्यमयी मुस्कान है।
हालांकि किस तरह के प्रोजेक्ट पर दोनों काम कर रहे हैं, इस बारे में भी अब तक कुछ संकेत नहीं मिल पाए हैं। मगर रणवीर और आलिया को एक साथ देखकर जरूर उनके फैंस यह जानने को बेकरार हो जाएंगे कि आखिर दोनों किस तरह के प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं जल्द ही इस बारे में पता चल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।