पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री पर बन रही आमिर की फिल्म का ये होगा टाइटल
चूंकि यह अंतरिक्ष यात्री की जिंदगी पर फिल्म है तो टीम ऐसा नाम चाह रही थी जो ना सिर्फ इस बायोग्राफिकल फिल्म को सूट करे बल्कि इससे देशभक्ति की भावना भी झलके।
नई दिल्ली। आमिर खान को एक समय में एक फिल्म करने के लिए जाना जाता है, मगर इस बार 'दंगल' से पहले ही उन्होंने तीन स्क्रिप्ट को हरी झंडी दे दी है। यह पहली बार है जब आमिर एक के बाद एक तीन फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। इनमें एक अद्वेत चौहान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' है, जिसमें आमिर कैमियो रोल कर रहे हैं, वहीं दूसरी यशराज फिल्म्स की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' है जो अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी और 'धूूम 3' डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में होंगे।
दोनों के बाद आमिर, राकेश शर्मा की बायोपिक की शूटिंग शुरू करेंगे। इसमें वो राकेश शर्मा की मुख्य भूमिका निभाएंगे, जो अंतरिक्ष पर जाने वाले पहले भारतीय यात्री हैं। हालांकि अब तक इस फिल्म के टाइटल को लेकर उहापोह की स्थिति थी। मगर मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मेकर्स ने अब इसका टाइटल डिसाइड कर लिया है और यह 'सारे जहां से अच्छा' होगा।
12 साल पहले ऐसे दिखते थे शाहरुख, प्रियंका और रानी मुखर्जी जैसे ये सितारे
सूत्रों का कहना है कि चूंकि यह अंतरिक्ष यात्री की जिंदगी पर फिल्म है तो टीम ऐसा नाम चाह रही थी जो ना सिर्फ इस बायोग्राफिकल फिल्म को सूट करे बल्कि इससे देशभक्ति की भावना भी झलके। पहले टाइटल के लिए दो नाम विकल्प में थे, एक 'सैल्यूट' और दूसरा 'सारे जहां से अच्छा'। अब सभी ने 'सारे जहां से अच्छा' पर अपनी सहमति जता दी है। इसके पीछे एक वजह यह है कि जब तत्कालीन प्रधानमंंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है तो उन्होंने जवाब में कहा था, 'सारे जहां से अच्छा'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।