Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे देश में टैक्स फ्री हो पीके - स्वामी अग्निवेश

    By T empEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jan 2015 12:33 PM (IST)

    मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म पीके का विवाद दिन ब दिन गहराता ही जा रहा है लेकिन इन सब के बीच उनके लिए राहत की खबर ये है कि फिल्म के विरोध के बाद आर्य समाज के नेता स्वामी अग्निवेश ने उनका साथ दिया है।

    मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'पीके' का विवाद दिन ब दिन गहराता ही जा रहा है लेकिन इन सब के बीच उनके लिए राहत की खबर ये है कि फिल्म के विरोध के बाद आर्य समाज के नेता स्वामी अग्निवेश ने उनका साथ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बंगिस्तान' में इस लुक में होंगे रितेश और पुलकित

    स्वामी अग्निवेश ने शुक्रवार को कहा, 'आमिर खान अभिनीत फिल्म पीके का विरोध बिना वजह नहीं किया जाना चाहिए। और जिन लोगों ने फिल्म को देखा ही नहीं है, उन्हें इस फिल्म पर विवाद करने का कोई हक नहीं है।'

    उनका कहना है, 'ये सही समय है कि पीके जैसी फिल्मों का सभी स्वागत करें और वो लोग इसका बिना वजह विरोध नहीं करें जिन्होंने फिल्म को देखा तक नहीं है।'

    आमिर की ये विवादित फिल्म 19 दिसंबर को पर्दे पर उतरी थी। इसके बाद से ही 'पीके' का विरोध होना शुरू हो गया था। हिंदू संगठनों के अलावा मुस्लिम संगठनों ने भी फिल्म का विरोध किया।

    'मेरे पास हॉट बॉडी है और इसे दिखाने में मुझे कोई शर्म नहीं'

    इसके साथ ही स्वामी अग्निवेश ने ये भी कहा, 'फिल्म को पूरे देश में टैक्स फ्री कर देना चाहिए।'

    उन्होंने कहा, 'फिल्म किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाती है इसलिए इसे पूरे देश में टैक्स फ्री कर देना चाहिए।'

    आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार में फिल्म को पहले ही एंटरटेनमेंट टैक्स फ्री कर दिया गया है।

    मेरी कोई हद नहीं, मैं अंग प्रदर्शन के लिए तैयार हूं: राखी सावंत