'दंगल' 100 करोड़ क्लब में, मगर ये रिकॉर्ड तो 'सुल्तान' के ही नाम!
'दंगल' ने जब दो दिन में 64.40 करोड़ कलेक्शन कर लिया तो इस बात की उम्मीद पक्की होने लगी कि रिलीज़ के तीन दिनों यानि ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
मुंबई। आमिर ख़ान की फ़िल्म 'दंगल' का बॉक्स ऑफ़िस पर जलवा बरक़रार है, जिसकी बदौलत फ़िल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है, मगर ओपनिंग वीकेंड का एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे सिर्फ़ सुल्तान सलमान ख़ान ही बना सके हैं।
23 दिसंबर को रिलीज़ हुई आमिर की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'दंगल' पहले दिन 29.78 करोड़ का कलेक्शन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफ़िस पर किया। ये अच्छी शुरुआत थी और दंगल के कुछ ऐसी ही ओपनिंग की उम्मीद भी थी। हालांकि अगर पहले दिन कलेक्शंस कुछ और बढ़ जाते तो हैरत नहीं होती। बहरहाल, क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिव्यूज़ और माउथ पब्लिसिटी ने 'दंगल' के लिए दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी, जिसके चलते रिलीज़ के दूसरे दिन यानि शनिवार को सिनेमाघरों में फुटफॉल्स में इजाफ़ा हुआ और फ़िल्म 34.82 करोड़ इकट्ठा करने में सक्सेसफुल रही। रविवार को क्रिसमस के दिन 'दंगल' ने अपनी असली पॉवर दिखाई और 42.35 करोड़ जमा कर लिए। इसके साथ रिलीज़ के तीन दिनों यानि ओपनिंग वीकेंड में दंगल ने 106.95 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।
इसे भी पढ़ें- सुल्तान ने आख़िरकार देख ली दंगल और कर दिया ये एलान
ये वो जादुई आंकड़ा है, जिस तक तीन दिन में पहुंचने का दम कुछ सुपरस्टार्स ही दिखा सके हैं। वैसे आमिर की 'दंगल' दूसरी फ़िल्म है, जिसने ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। इससे पहले उनकी 'धूम 3' ने रिलीज़ के तीन दिनों में 107.61 करोड़ जमा किए थे। शाह रूख़ ख़ान की 'हैप्पी न्यू ईयर' ने ओपनिंग वीकेंड में 104 करोड़ का कलेक्शन किया था।
इसे भी पढ़ें- पद्मावती के सेट पर हादसा, एक की मौत, दीपिका ने जताया अफ़सोस
सलमान ख़ान अकेले ऐसे सुपरस्टार है, जिनकी तीन फ़िल्में ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। इनमें इसी साल रिलीज़ हुई सुल्तान (105.53 करोड़), प्रेम रतन धन पायो (101.47 करोड़) और बजरंगी भाईजान (102.60 करोड़) शामिल हैं। ज़ाहिर है कि आमिर ख़ान को बॉक्स ऑफ़िस के अखाड़े में अभी ये दाव जीतना बाक़ी है। ओवरसीज़ में 'दंगल' गुरुवार से शनिवार तक लगभग 45 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।