'सुल्तान' ने आख़िरकार देख ली 'दंगल' और कर दिया ये एलान!
सलमान ने फ़िल्म में गीता, बबीता का किरदार निभाने वाली चारों लड़कियों की जमकर तारीफ़ की है। साथ ही फ़िल्म को लेकर कही बड़ी बात कि...
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आमिर ख़ान की फ़िल्म 'दंगल' की हर तरफ चर्चा हो रही है। लोग इसकी इतनी तारीफ़ कर हैं कि सलमान भी खुद को रोक नहीं पाये।
जी हां, आमिर का न्योता सलमान ने स्वीकार कर ही लिया है। सलमान 'दंगल' देख आये हैं और स्क्रीनिंग से बाहर निकलते ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- ''मैंने बिना देखे ट्वीट किया था। अब देखकर कह रहा हूं, आमिर को लगता है कि 'लगान' उसकी सबसे बेस्ट फ़िल्म है, लेकिन मुझे लगता है 'दंगल' उससे भी बेस्ट है। सलमान ने फ़िल्म में गीता, बबीता का किरदार निभाने वाली चारों लड़कियों की जमकर तारीफ़ की है। साथ ही फ़िल्म की कहानी को अपने आप में एक माइलस्टोन बताया है। सलमान ने फ़िल्म में आमिर के कज़िन का किरदार निभाने वाले आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना की भी जमकर तारीफ़ की है। सलमान ने यह भी घोषणा कर दी है कि यह हिंदी सिनेमा के अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म साबित होगी।
इसे भी पढ़ें: 'दंगल' ने पहले दिन दिखाया दम, क्या तोड़ेगी '3 इडियट्स' का रिकॉर्ड?
अब सलमान के इस जेस्चर से तो ऐसा ही लग रहा कि आखिरकार दोनों दोस्तों ने कट्टी से बट्टी कर ली है। क्रिसमस का इससे अच्छा तोहफा और क्या होगा उन दोनों के फैन्स के लिए। अब देखना यह है कि रईस मियां जान यानि शाह रुख़ आमिर का न्योता स्वीकार कर कब 'दंगल' देखने आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।