Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीके' में आमिर के कपड़ों की सच्‍चाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

    फिल्म 'पीके' में आमिर खान के विचित्र अवतारों का श्रेय सिर्फ फिल्म के निर्देशक राज कुमार हिरानी और खुद आमिर को जाता है। आपको जानकर

    By SumanEdited By: Updated: Wed, 29 Oct 2014 08:37 AM (IST)

    मुंबई। फिल्म 'पीके' में आमिर खान के विचित्र अवतारों का श्रेय सिर्फ फिल्म के निर्देशक राज कुमार हिरानी और खुद आमिर को जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पीके में आमिर ने पुराने कपड़े पहने हैं।

    दरअसल आमिर ने हिरानी के साथ मिलकर तय किया था कि उन्हें पीके में पुराने कपड़े पहनने चाहिए। हिरानी ने तय किया कि इस बार वो आमिर के कपड़े अलग-अलग जगहों से इकट्ठा करेंगे। उन्होंने पहली बार कपड़े उन लोगों से लिए, जो शूटिंग की जगह के आसपास रहते थे। जैसे राजस्थान में उन्होंने चाहा कि आमिर असली राजस्थानी प्रिंटिड शर्ट पहनें। इसके लिए टीम वहां के लोगों से मिली और लोगों से अनुरोध किया कि वो पैसों या नई शर्ट के बदले वह शर्ट उन्हें दे, जो वो पहन चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलचस्प बात है कि अजनबी लोगों ने बहुत साथ दिया और खुशी-खुशी अपनी शर्ट्स टीम को दे दी।जब पूरे कलेक्शन को हिरानी और आमिर के सामने रखा गया तो वो उनके अनोखे और विचित्र प्रिंट देखकर बेहद खुश हो गए।

    पढ़ेंः बाप रे! आमिर ने एक दिन में खाए 100 पान

    पढ़ें: रिलीज होने से पहले ही पीके ने कमाए 85 करोड़