Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आमिर खान को जैकी चैन से मिला चाइनीज गिफ्ट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 12 Jun 2015 05:41 PM (IST)

    फिल्‍म 'पीके' की पूरी टीम ने हाल ही में इसकी सफलता का जश्‍न मनाया। इस मौके पर आमिर खान चाइनीज सिल्‍क से बने सिल्‍वर कलर के एक कुर्ते में पहुंचे और सभी का ध्‍यान अपनी ओर खिंच लिया। यह कोई आम कुर्ता नहीं था। यह उन्‍हें जैकी जैन ने गिफ्ट

    नई दिल्ली। फिल्म 'पीके' की पूरी टीम ने हाल ही में इसकी सफलता का जश्न मनाया। इस मौके पर आमिर खान चाइनीज सिल्क से बने सिल्वर कलर के एक कुर्ते में पहुंचे और सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। यह कोई आम कुर्ता नहीं था। यह उन्हें जैकी जैन ने गिफ्ट में दिया था। ये रही उनकी एक तस्वीर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान जब फिल्म 'पीके' की रिलीज के लिए चीन में थे, तब जैकी चैन ने आमिर खान का नाप लेने के लिए अपने डिजाइनर को भेजा था। आमिर खान ने कहा, 'यह जैकी चैन द्वारा भेजा गया है। चूंकि यह इस इवेंट से पहले पहुंच गया, इसलिए मैंने इसे पहनने का फैसला किया।'

    अक्षय कुमार ने खुलेआम करण जौहर का उड़ाया मजाक

    फिल्म 'पीके' की हीरोइन अनुष्का शर्मा के अलावा अमिताभ बच्चन, कंगना रनोट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे सितारे भी इस पार्टी में शामिल हुए थे। यह फिल्म सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी हिट साबित हुई है। चीन में तो यह पिछले महीने ही रिलीज हुई और अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।