अक्षय कुमार ने खुलेआम करण जौहर का उड़ाया मजाक
फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' में काम करने के लिए करण जौहर को भी कई बार निशाना बनाया जा चुका है। इस बार अक्षय कुमार ने उनकी चुटकी ली और वो भी उनके सामने ! जी हां, माैका था उनकी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'ब्रदर्स' के ट्रेलर लॉन्च का। इस फिल्म में
मुंबई। फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' में काम करने के लिए करण जौहर को भी कई बार निशाना बनाया जा चुका है। इस बार अक्षय कुमार ने उनकी चुटकी ली और वो भी उनके सामने ! जी हां, माैका था उनकी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'ब्रदर्स' के ट्रेलर लॉन्च का। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं।
देखिए, फिल्म 'ब्रदर्स' का ट्रेलर, जो जबरदस्त एक्शन से है भरपूर
वैसे तो अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी, मगर इसमें करण जौहर के नेगेटिव रोल के लिए सराहना की गई थी। हालांकि उनके परफॉर्मेंस को लेकर अक्षय कुमार की अलग राय है। उन्होंने फिल्म 'बद्रर्स' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कुछ इस अंदाज में करण जौहर का मजाक उड़ाया।
देखिए, फिल्म 'बंगिस्तान' का मजेदार ट्रेलर हुआ जारी
उन्होंने कहा, 'करण सिर्फ इसलिए कि आज आपने वेल्वेट कोट पहनी है, इसका मतलब ये नहीं कि आप एक एक्टर हो।' इस पर झेंपते हुए करण जौहर ने जवाब दिया, 'क्यों तुम किसी के घाव पर नमक झिड़क रहे हो?' इस पर अक्षय कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, 'मैं अब तक चुप ही था, मगर आपने मुझे ये कहने के लिए मजबूर किया।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।