Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान पहुंचे अमरावती के सूखा प्रभावित गांव में, बनाई सड़क

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 09:46 AM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान गुरुवार को सूखा प्रभावित अमरावती जिले में वारूद तहसील के वाथोडा गांव में पहुंचे। यहां उन्‍होंने सड़क निर्माण कार्य में भी योगदान दिया।

    मुंबई। महाराष्ट्र के ज्यादातर क्षेत्र इन दिनों सूखे की मार झेल रहे हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। इनमें आमिर खान का नाम भी शामिल है। आमिर गुरुवार को सूखा प्रभावित अमरावती जिले में वारूद तहसील के वाथोडा गांव में पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर ने आखिरकार रणबीर-कट्रीना के ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी

    आमिर खान इस सूखा प्रभावित गांव में राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल संरक्षण के प्रयासों की जानकारी लोगों को देने पहुंचे थे। यहां आमिर खान ने गांव की सड़क निर्माण कार्य में भी अपना योगदान दिया। आमिर खान की कुछ फोटो सामने आई हैं, जिनमें वो हाथ में मिट्टी से भर तसला लिए नजर आ रहे हैं।

    आमिर के अलावा यहां मराठी फिल्म जगत का जाना-पहचाना चहरा रीमा लागू, अनिल भटकल और अनिल बारवे भी मौजूद थे।

    बता दें कि आमिर खान महाराष्ट्र में पानी की समस्या से जूझ रहे गांवों की मदद के लिए जमीनी स्तर पर भी काम कर रहे हैं। आमिर एनजीओ 'पानी फाउंडेशन' के साथ मिलकर 120 गांवों के लोगों की मदद कर रहे हैं। इधर महाराष्ट्र सरकार को जल संरक्षण योजना के लिए आमिर ने 11 लाख रुपए का योगदान भी दिया था।

    रणदीप हुडा से सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने मांग लिया ये कैसा वचन