Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर ने आखिरकार रणबीर-कट्रीना के ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्‍पी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 10:00 AM (IST)

    काफी समय तक रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ की रिलेशनशिप चुप रहने वाले ऋषि कपूर ने आखिरकार बेटे की लव लाइफ और ब्रेकअप पर खुलकर बात की है।

    मुंबई। ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह लगभग हर बड़े मुद्दे पर अपनी राय प्रकट करते हैं। लेकिन बेटे रणबीर कपूर के कट्रीना कैफ से हुए ब्रेकअप पर उन्होंने पिछले कई महीनों से चुप्पी साध रखी थी। लेकिन हाल ही में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने रणबीर-कट्रीना के ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त के बच्चों के साथ दिखे रणबीर कपूर, लग रहे बहुत प्यारे

    दरसअल, ऋषि कपूर इस मुद्दे पर इसलिए भी चुप थे, क्योंकि रणबीर और कट्रीना ने इस बारे में कुछ सफाई नहीं दी थी। रणबीर इस मुद्दे को लाइम लाइट में नहीं लाना चाहते थे। इसलिए अपने पैरेंट्स को भी इस मुद्दे पर शांत रहने के लिए कहा। इसलिए कई महीनों तक ऋषि कपूर और नीतू ने इस मुद्दे पर एक शब्द भी मीडिया में नहीं कहा।

    लेकिन हाल ही में फिल्मफेयर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर खुलकर रणबीर और कट्रीना की रिलेशनशिप पर बोले। उन्होंने कहा, 'रणबीर बीते दिनों में अपनी को-स्टार्स के साथ दो सीरियस रिलेशनशिप में रहे। हमें रणबीर के इन दोनों रिलेशनशिप से कोई समस्या नहीं थी। यह फैसला रणबीर को लेना है कि उसे कैसी पत्नी चाहिए, किसे गलफ्रेंड बनाना है और किसके साथ फिल्मों में काम करना है। हमारी तरफ से उसे किसी से भी शादी करने के लिए छूट है। हमें सिर्फ एक बहू मिल जाए, हम उसमें ही खुश रहेंगे।'

    रणदीप हुडा से सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने मांग लिया ये कैसा वचन

    हम सभी जानते हैं कि ऋषि ने रणबीर की किन दो को-एक्ट्रेस का जिक्र किया है। जी हां, ऋषि कपूर का इशारा यहां दीपिका पादुकोण और कट्रीना कैफ की ओर है। हालांकि ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि रणबीर किससे शादी करने के मूड में थे, दीपिका या कट्रीना।