फिर एक साथ नजर आएगी बॉलीवुड की खान तिकड़ी!
सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में सलमान और शाहरुख खान के करीब आने की खबरें पुरानी हो गई हैं। सब ये भी जान गए हैं कि ये दोनों खान अब वापस दोस्त बन गए हैं।
मुंबई। सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में सलमान और शाहरुख खान के करीब आने की खबरें पुरानी हो गई हैं। सब ये भी जान गए हैं कि ये दोनों खान अब वापस दोस्त बन गए हैं।
हाल ही में सलमान, शाहरुख और आमिर खान एक न्यूज चैनल के मशहूर शो 'आप की अदालत' के 21 साल पूरे होने के मौके पर हुए खास एपिसोड के लिए शूट करते नज़र आए। शो के होस्ट और चैनल के संपादक रजत शर्मा ने तीनों खानों को एक ही मंच पर लाने में कामयाबी हासिल की। लेकिन लगता है कि तीनों खानों को एक साथ देखने का ये आखिरी मौका नहीं था और तीनों जल्द ही एक बार फिर साथ नज़र आ सकते हैं।
एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने आमिर को ये कहते हुए सुना था कि वो सलमान और शाहरुख के लिए अपनी आने वाली फिल्म 'पीके' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे। लगता है कि तीनों के बीच दोस्ती का रंग गहरा होता जा रहा है।
सलमान, शाहरुख और आमिर के फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।