Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विन डीज़ल मुंबई में हैं...और आमिर ने हॉलीवुड को लेकर कही 'विन'दास बात!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 05:28 PM (IST)

    भारत में पहले रिलीज़ होकर क्या हॉलीवुड इंडियन फ़िल्मों के लिए ख़तरा बन रही हैं, आमिर ने साफ़ कहा कि हॉलीवुड से हमे कोई भी ख़तरा नहीं है।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आज मुंबई में दीपिका अपने को-स्टार विन डीज़ल के स्वागत में व्यस्त हैं। वो अपनी इस हॉलीवुड की फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन बॉलीवुड के एक सुपरस्टार हैं, जिन्होंने साफ़ शब्दों में कहा है कि उन्हें हॉलीवुड में काम करने में कोई भी दिलचस्पी नहीं हैं। यह कोई और नहीं बल्कि आमिर ख़ान हैं, जिन्हें बॉलीवुड का 'टॉम हैंक्स' भी कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर ने कहा कि किसी भी क्रिएटिव पर्सन के लिए यह ज़रूरी नहीं कि उसके लिए कोई बाउंड्री सेट की जाये। जो काम करते हैं, बहुत अच्छा है, लेकिन उन्हें हॉलीवुड में कम करने में दिलचस्पी नहीं है। आमिर अपना कनेक्शन यहां के लोगों से करते हैं। हालांकि भविष्य में कोई अच्छा ऑफ़र आने पर आमिर ने हॉलीवुड जाने का विकल्प खुला रखा है, मगर फिलहाल वो ख़ुद हॉलीवुड फ़िल्म हासिल करने की कोशिश नहीं करना चाहते। आमिर ने मज़ाक़िया लहज़े में ये भी कहा कि अब ये मत लिख देना कि उन्हें विन डीज़ल के आने से दिक्कत है।

    इसे भी पढ़ें- इंडिया आकर विन डीज़ल के बचपन का सपना हुआ पूरा

    यह पूछे जाने पर कि भारत में पहले रिलीज़ होकर क्या हॉलीवुड इंडियन फ़िल्मों के लिए ख़तरा बन रही हैं, आमिर ने साफ़ कहा कि हॉलीवुड से हमे कोई भी ख़तरा नहीं है। हम अच्छी फ़िल्में बनाएंगे तो ऑडिएंस आएंगे ही। बुरी फ़िल्में बनेंगी तो ऑडिएंस भटकेंगे। यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अच्छी फ़िल्में बनाएं। वैसे ये कहने का आमिर को पूरा हक़ भी है।

    comedy show banner
    comedy show banner