Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया आकर विन डीज़ल के बचपन का सपना हुआ पूरा!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 04:09 PM (IST)

    फ़ास्ट एंड फ़्युरिअस के विन डीज़ल ने किया इंडिया में अपनी फ़िल्म XXX: The Return Of Xander Cage का प्रमोशन!

    मुंबई। XXX: The Return Of Xander Cage के प्रीमियर के लिए दीपिका पादुकोण अपने को-स्टार विन डीज़ल को भारत लेकर आई। आज सुबह ही दोनों ने मीडिया के साथ बातचीत की और इस इंडिया-टूर को एंटरटेनिंग बनाया।

    यही नहीं यहां, विन का स्वागत पूरे भारतीय तरीको से किया गया। माथे पर टिका, ढोल-नगाड़े और फूलों के साथ उनका स्वागत किया गया। विन भी इस वेलकम से बहुत खुश थे। विन ने यहां मीडिया से अपनी फिल्म के बारे में खुल कर बात भी की दीपिका के साथ तस्वीरों के लिए मज़े से पोज़ भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के साथ विन डीजल इंडिया पहुंचे, हुआ शानदार स्वागत, पहली तस्वीरें!

    मगर, इन सभी के बीच उनके बचपन का एक सपना पूरा हो गया। इस बारे में बताते हुए विन ने अपने इन्स्टाग्राम पर दीपिका के साथ एक सेल्फी अपलोड की और इसके साथ लिखा कि इंडिया आना उनके बचपन का सपना था। स्वीट न?

    So honored to be here in India for the first time. The xXx Global tour has been great and now I and @deepikapadukone are going to share this film with her country today. As a child I always dreamed of visiting India... Thank you Paramount for making this dream come true. Xander.

    A photo posted by Vin Diesel (@vindiesel) on

    विन और दीपिका की फिल्म XXX: The Return Of Xander Cage 14 जनवरी को रिलीज़ हो रही हैXXX: The Return Of Xander Cage क्या अप इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं?