Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल आमिर खान को आराम , मई से शुरू करेंगे ये काम

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 05 Feb 2017 02:25 PM (IST)

    बताया जा रहा है कि दंगल , करीब 25 हजार सिनेमाघरों वाले चीन में बड़े पैमाने पर रिलीज़ की जा रही है।

    फिलहाल आमिर खान को आराम , मई से शुरू करेंगे ये काम

    मुंबई। फिल्म दंगल की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद भी आमिर खान का दांवपेंच से पीछा छूटने नहीं जा रहा है। फर्क है कि अब वो अखाड़ें के दांवपेंच छोड़ कर ठगी के मैदान में कूदने जा रहे हैं , वो भी जुलाई से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान ने इसकी पुष्टि कर दी है। फिल्म दंगल की सक्सेस पार्टी के दौरान आमिर खान ने बताया कि तीन महीने बाद वो विजय कृष्ण आचार्य के साथ फिल्म ' ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। आमिर खान ने इसके लिए कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है जिसके लिए उन्हें पतला होना है। आमिर खान इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि ये फास्ट पेस इंटरेस्टिंग प्लॉट है और इसकी कहानी 'पाइरेट ऑफ़ कैरेबियन नाम की किताब की कहानी से मिलती जुलती होगी। आमिर का रोल जैक स्पैरो जैसा हो सकता है जो इसी नाम पर बनी फिल्म में जॉनी डेप ने निभाया था। ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को यशराज की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है।

    बिग बॉस 10: मनवीर गुर्जर ने माना, शादी की थी लेकिन छिपाई इसलिए

    आमिर हाल ही में दंगल से फ्री हुए हैं और खरबों की कमाई से खुश जब उन्होंने मुंबई में पार्टी दी तो बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंची। बताया जा रहा है कि दंगल , करीब 25 हजार सिनेमाघरों वाले चीन में बड़े पैमाने पर रिलीज़ की जा रही है।