आमिर को याद आए देवेन वर्मा के साथ बिताए पल
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने एक्टर दोस्त देवेन वर्मा के निधन पर शोक जताया है। आमिर ने देवेन के साथ 'अंदाज अपना अपना' में शूटिंग के दौरान बिताए पल याद किए। आमिर ने कहा, 'मुझे देवेन जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मेरी उनके परिवार के
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने एक्टर दोस्त देवेन वर्मा के निधन पर शोक जताया है। आमिर ने देवेन के साथ 'अंदाज अपना अपना' में शूटिंग के दौरान बिताए पल याद किए।
आमिर ने कहा, 'मुझे देवेन जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मेरी उनके परिवार के साथ पूरी संवेदना है।'उन्होंने कहा, 'वो एक बहुत शानदार को-स्टार थे। मुझे याद है कि 'अंदाज अपना अपना' के सेट पर हमेशा उनके होंठों पर जोक्स रहते थे और वो हमेशा माहौल को खुशनुमा बनाकर रखते थे।'
हालांकि देवेन का आमिर के पिता के रूप में छोटा रोल था लेकिन वह अपनी परफॉर्मेंस के कारण पूरी फिल्म में छाए रहे। 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और शक्ित कपूर थे।
(साभार नई दुनिया)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।