Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान ने फिर दिया विवादित बयान, पर फौरन मांग ली माफी

    अपनी फिल्‍म 'दंगल' के पोस्‍टर लॉन्‍च के मौके पर आमिर खान सबके सामने फिर कुछ ऐसा बोल गए कि उन्हें माफी मांगनी पड़ी।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 05 Jul 2016 05:19 PM (IST)

    मुंबई (जेएनएन)। आमिर खान को खुद की वजह से अपनी फिल्म 'दंगल' के पोस्टर लॉन्च के मौकेे पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। जिस तरह से सलमान खान अपनी फिल्म 'सुल्तान' के प्रमोशनल इवेंट में खुद की तुलना 'रेप्ड वुमन' से कर विवादों में घिर गए, वैसे ही आमिर भी कुछ ऐसा बोल गए जिसको लेकर वो मुश्किल में फंस सकते हैं। मगर वो तुरंत संभल गए और सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली। चलिए बताते हैं आखिर मामला क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय इस हीरोइन से करेंगे रोमांस, वसूल रहे बड़ी कीमत

    पोस्टर लॉन्च के दौरान आमिर मीडिया से बात कर रहे थे। तभी उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी दोस्त सलमान की तुलना एक स्टार से और खुद की तुलना एक वेटर से कर दी। आमिर ने कहा कि जब सलमान किसी कमरे में प्रवेश करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे कोई स्टार आया है, वहीं जब वो किसी कमरे में घुसते हैं तो लगता है कि कोई वेटर आया है।

    मैं हर रोज उनके बेडरूम में जाती हूं : प्रियंका चोपड़ा

    हालांकि आमिर को तुरंत ही इस बात का एहसास हो गया कि उन्होंने ऐसा नहीं बोलना चाहिए और उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, ''Waiters are great people.'' ये रहा इस पूरे वाकये का वीडियो।

    वैसे यह पहली बार नहीं है जब आमिर से सार्वजनिक स्थल पर कोई बड़ी गलती हुई है। जब उन्होंने मुंबई में इयान मैक्लेन के साथ स्टेज शेयर किया था, तब भी उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। आमिर असहिष्ण्ुाता वाले अपने बयान को लेकर भी विवादों में घिर चुके हैं। अब देखते हैं इस बार कोई आफत उन पर टूटती है या नहीं।

    इरफान खान ने अब मुस्लिम समुदाय की चुप्पी पर उठाए सवाल