Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुल्तान' के ट्रेलर से निराश आमिर को सता रहा है इस बात का 'डर'

    'सुल्तान' के ट्रेलर से आमिर खान नाखुश हैं। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं ये फिल्म उनकी 'दंगल' का खेल ना बिगाड़ दे।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2016 11:08 AM (IST)

    नई दिल्ली। आमिर खान ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को देखने की अपनी दिली इच्छा जाहिर की थी, लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखते ही वो दुखी हो गए। ऐसा नहीं है कि फिल्म का ट्रेलर उन्हें पसंद नहीं आया है, बल्कि वजह ये है कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि 'सुल्तान' उनकी आने वाली फिल्म 'दंगल' का खेल बिगाड़ देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना हैं इतने महीने की प्रेग्रेंट, सैफ फिर बनने वाले हैं पापा!

    'बॉलीवुड भास्कर' की खबर के मुताबिक आमिर की फिल्म 'दंगल' महावीर फोगट की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें 'धोबी पछाड़' में महारत हासिल थी। 'सुल्तान' में सलमान के कैरेक्टर सुल्तान अली खान को ऐसे रेसलर के रूप में दिखाया गया है, जो रेसलिंग के दांव 'धोबी पछाड़' में एक्सपर्ट है। अब ऐसे में आमिर को लगता है कि 'सुल्तान' में धोबी पछाड़ का दिखाया जाना उनकी फिल्म के लिए खतरा है।

    रितेश देशमुख फिर बने पिता, जेनेलिया डिसूजा को हुआ दूसरा बेटा

    आमिर ने 'दंगल' की शूटिंग 'सुल्तान' से पहले शुरू कर दी थी, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं लेकिन रिलीज के मामले में 'सुल्तान' बाजी मार गई। अली अब्बास जफर निर्देशित यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, तो वहीं 'दंगल' 23 दिसंबर, क्रिस्मस के मौके पर। आमिर और सलमान के बीच हाल ही में मनमुटाव के बाद दोस्ती की खबर सामने आई। अब ऐसा ना हो कि इनकी फिल्मों की वजह से एक बार फिर से दोनों के बीच दूरियां आ जाएं।