Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्‍म में खलनायक बनेंगे आमिर खान?

    'धूम थ्री' में जबरदस्त एक्शन करने के बाद खबर है कि आमिर को एस शंकर की 'रोबोट 2' में काम करने का ऑफर दिया गया

    By Edited By: Updated: Fri, 18 Jul 2014 11:28 AM (IST)

    मुंबई। 'धूम थ्री' में जबरदस्त एक्शन करने के बाद खबर है कि आमिर को एस शंकर की 'रोबोट 2' के विलेन बनने का ऑफर मिला है। इससे पहले भी आमिर को शंकर की रोबोट के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, एस शंकर रोबोट के सीक्वल की तैयारी में हैं और उन्होंने फिल्म में खलनायक के रोल के लिए आमिर को चुना है। उन्होंने दूसरी बार आमिर को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है। फिल्म अगले साल शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि आमिर ने फिलहाल फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है, लेकिन बातचीत जारी है।

    गौरतलब है कि शंकर ने रोबोट के लिए शाहरुख खान को भी अप्रोच किया था, लेकिन कुछ क्रिएटिव अलगाव की वजह से वे फिल्म से दूर रहे। इसके बाद उन्होंने आमिर से कहा, लेकिन उन्होंने ने भी मना कर दिया था। आखिरकार ये फिल्म ऐश्वर्या राय ब'चन और रजनीकांत ने की और फिल्म ने खूब सफलता भी प्राप्त की।

    पढ़ें - लीक हुई पीके की कहानी

    पढ़ें - टर्मिनेटर स्टाइल के रोबोट जल्द बनेंगे हकीकत