Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी सीरियल के लिए ऐसी दीवानगी कभी देखी नहीं होगी आपने!

    कलर्स पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल 'बानी इश्क दा कलमा' चैनल के सबसे लोकप्रिय सीरियलों में शामिल है, लेकिन कनाडा के एक दंपत्ति की

    By Edited By: Updated: Mon, 16 Jun 2014 03:17 PM (IST)

    मुंबई। कलर्स पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल 'बानी इश्क दा कलमा' चैनल के सबसे लोकप्रिय सीरियलों में शामिल है, लेकिन कनाडा के एक दंपत्ति की इस सीरियल के प्रति दीवानगी देखकर तो सब हैरान रह गए।

    दरअसल कनाडा के एक दंपत्ति ने अपने नए रेस्टोरेंट का नाम इस सीरियल के दो मुख्य किरदारों सोहम और बानी के नाम पर रखा है। सोहम का किरदार निभाने वाले अध्विक महाजन और बानी का रोल करने वाली शेफाली शर्मा को बाकायदा इस दंपत्ति ने अपने रेस्टोरेंट का उद्घाटन कराने के लिए कनाडा भी बुलाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रेस्टोरेंट का नाम सोहनी रखा गया है। सोह-म और बा-नी। अध्विक शर्मा ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'मैं यह जानकर हैरान था कि रेस्टोरेंट का नाम सीरियल की ऑन स्क्रीन जोड़ी के नाम पर रखा गया है। यह पहली बार है, जब मैंने इस तरह का वाकया सुना है।' आपको बता दें कि रेस्टोरेंट खोलने वाले दंपत्ति ने ही अध्विक और शेफाली का कनाड़ा आने-जाने और वहां ठहरने का खर्चा भी उठाया।

    पढ़ें: शाहिद कपूर के लिए घर से भागी एक टीचर

    क्लिक करके जानिए शाहरुख ने अजय देवगन को कैसे किया हैरान