Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल पहले 'बोल बच्चन' किया था अभिषेक बच्चन और अजय देवगन ने, डायलोग्स आज भी हंसाते हैं

    5 साल के इस सेलिब्रेशन को आइये इस फ़िल्म के मज़ेदार डायलोग्स के साथ ही मनाया जाए-

    By Shikha SharmaEdited By: Updated: Thu, 06 Jul 2017 02:58 PM (IST)
    5 साल पहले 'बोल बच्चन' किया था अभिषेक बच्चन और अजय देवगन ने, डायलोग्स आज भी हंसाते हैं

    मुंबई। आज से ठीक 5 साल पहले अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, असिन और प्राची देसाई स्टारर फ़िल्म 'बोल बच्चन' रिलीज़ हुई थी। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की यह फ़िल्म 1979 की मशहूर फ़िल्म 'गोल माल' से इंस्पायर थी। फ़िल्म को भले ही मिक्स रिव्यु मिले थे मगर 'बोल बच्चन' करते हुए इस फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक का डबल रोल और अजय की इंग्लिश ने लोगों को ख़ूब एंटरटेन किया था, इसके डायलोग लोगों को आज भी उतना ही हंसाते हैं। 5 साल के इस सेलिब्रेशन को आइये इस फ़िल्म के मज़ेदार डायलोग्स के साथ ही मनाया जाए- 

    यह भी पढ़ें: Quirky कपड़ों से लेकर Crazy हरकतों तक ये 10 चीजें सिर्फ़ रणवीर सिंह ही कर सकते हैं

    1. हम बार बार तेरे दर पर आएंगे... और घंटी बजा कर भाग जाएंगे

    2. तू मुर्गी है मेरे घर की और मैं हूं तेरा मुर्गा... वो भी ठरकी 

    3. तुझे पाकर मेरी छाती और बड़ी हो गई है... माय चेस्ट हैज़ बिकम ब्लाउज

    4. मेरी आंखो की सुराही से मेरी नज़रों का जाम पीजिये... दिल चीज़ क्या है आप मेरी जान लीजिये 

    5. लगता है तुम्हारे कान बज रहे हैं... योर इयरड्रम्स अआर प्लेयिंग ड्रम्स 

    6. आइन्दा ऐसी हरकत की तो देशवासी से नर्कवासी बना देंगे 

    7. हम उसे छठी का दूध याद दिला देंगे.. आय विल मेक हिम रिमेम्बर मिल्क नंबर सिक्स 

    8. तुम्हारे विचार में तो किसी पुराने गाने का अचार डाला हुआ नज़र आता है