Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामू ने कहा, मेरी शादीशुदा जिंदगी पर आधारित नहीं है ‘365 डेज’

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Apr 2015 09:02 AM (IST)

    निर्देशक राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी तेलुगु फिल्म ‘365 डेज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। सुनने में आया है कि ये फिल्म रामू की शादीशुदा जीवन पर आधारित है। हालांकि, उन्होंने इसका खंडन किया है। राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘ये (फिल्म) आजकल के ज्यादातर युवा जोड़ों की कहानी

    चेन्नई। निर्देशक राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी तेलुगु फिल्म ‘365 डेज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। सुनने में आया है कि ये फिल्म रामू की शादीशुदा जीवन पर आधारित है।

    बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हो गईं ड्रग एडिक्टेड!

    हालांकि, उन्होंने इसका खंडन किया है। राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘ये (फिल्म) आजकल के ज्यादातर युवा जोड़ों की कहानी है, जो मेरी शादी पर आधारित नहीं है। मैंने ये कहानी एक जोड़े की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिखी है जिनकी शादी को मैंने बहुत करीब से देखा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामू ने आगे कहा, 'मेरी शादी असफल रही थी। मेरी शानदार पत्नी की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें एक खराब पति मिला था।'

    अक्षय कुमार ने मारे थे गरीब ऑटो ड्राइवर के पैसे!

    निर्देशक ने कहा कि दो लोगों को एक-दूसरे की जरूरत होती है लेकिन वो शादी के बाद साथ नहीं रह सकते। उन्होंने कहा, 'एक आदमी और एक औरत को एक-दूसरे की जरूरत होती है, लेकिन शादी करके वो साथ नहीं रह सकते। शादियां नहीं चलती और लोग दोस्त बने रहना पसंद करते हैं।'

    रोमांटिक-ड्रामा इस फिल्म में नाडू और अनायका सोती लीड रोल्स में हैं। फिल्म इस साल मई में रिलीज होगी।

    सामने आया एक्ट्रेस गौहर खान का नया रूप!

    comedy show banner
    comedy show banner