Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट हो गईं ड्रग एडिक्‍टेड!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2015 03:58 PM (IST)

    देश के काफी युवा ड्रग की लत में अपना जीवन बर्बाद कर चुके हैं। पंजाब के युवाओं में नशे की लत कुछ ज्‍यादा ही देखने को मिलती है, इस पर कई राजनेता चिंता भी व्‍यक्‍त कर चुके हैं। अब इस विषय पर एक फिल्‍म भी बन रही है, जिसका नाम

    मुंबई। देश के काफी युवा ड्रग की लत में अपना जीवन बर्बाद कर चुके हैं। पंजाब के युवाओं में नशे की लत कुछ ज्यादा ही देखने को मिलती है, इस पर कई राजनेता चिंता भी व्यक्त कर चुके हैं। अब इस विषय पर एक फिल्म भी बन रही है, जिसका नाम है 'उड़ता पंजाब'। इस फिल्म में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: सैफ बोले, करीना की तरह मैं एडिक्टेड नहीं...!

    शाहिद 'उड़ता पंजाब' में एक अलग ही लुक में नजर आएंगे। वहीं पंजाबी आलिया भट्ट इस फिल्म में एक नए किरदार में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि आलिया फिल्म 'उड़ता पंजाब' में एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो ड्रग एडिक्ट है।

    इसे भी पढ़ें: 'मुंबई पुलिस ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी'

    इससे पहले आलिया फिल्म 'हाईवे' में एक ऐसी लड़की का किरदीर निभा चुकी है जो किडनैप हो जाती है और उसके अपने ही घर में बचपन में यौन शोषण का शिकार हुई रहती हैं। आलिया की इस फिल्म की लोगों ने काफी प्रशंसा की थी, ऐसे में आलिया की इस फिल्म से भी उम्मीद ज्यादा होगी। फिल्म उड़ता पंजाब में आयुष्मान खुराना, शाहिद कपूर, करीना कपूर भी नजर आएंगे।

    इसे भी पढ़ें: सलमान के केस में आएगा फैसला और हड़ताल पर होगी फिल्म वर्कर्स बॉडी!

    फिल्म 'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी ड्रग तस्करी पर आधारित है। इस ड्रग तस्करी का खुलासा एक पत्रकार के तौर पर करीना का किरदार करता है। फिल्म में करीना के एक्शन सीन भी हैं।