Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के पुलिस थाने में मॉडल से गैंगरेप

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Apr 2015 05:47 PM (IST)

    मुंबई में 28 वर्षीय एक मॉडल को लूटने और उसके साथ दुष्‍कर्म करने के अारोप में पुलिस ने तीन लोगों के साथ तीन पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया है। घटना तीन अप्रैल की है और यह उस वक्‍त जानकारी में आई, जब महिला ने पुलिस कमिश्‍नर राकेश मारिया को मैसेज

    मुंबई। मुंबई में 28 वर्षीय एक मॉडल को लूटने और उसके साथ दुष्कर्म करने के अारोप में पुलिस ने तीन लोगों के साथ तीन पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया है। घटना तीन अप्रैल की है और यह उस वक्त जानकारी में आई, जब महिला ने पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को मैसेज भेजकर उनकी मदद मांगी और उनसे बुधवार को मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने बताया कि तीन आरोपी पुलिसकर्मियों को मुखबिराें से जानकारी मिली थी कि साकी नाका इलाके के एक होटल में वेश्यावृत्ति का रैकेट चलाया जा रहा है। इस सूचना पर दो असिस्टेंट इंस्पेक्टर सुनील खाप्टे और सुरेश सूर्यवंशी व कांस्टेबल आर कोडे वहां तीन मुखबिरों सागर, इब्राहिम और एक महिला के साथ पहुंचे।वे तीनों पुलिस की वर्दी में नहीं थे और रेड में होटल में रैकेट चलाने जैसा कोई सबूत उन्हें नहीं मिला।

    प्रेगनेंट होने के लिए किम करदाशियां ने ये भी कर डाला!

    मगर, मॉडल को होटल के रुम में देखने के बाद उन्होंने उसे धमकाया और धमकी दी कि वेश्यावृत्ित के केस में उसे अंदर कर देंगे। आरोपियों ने मॉडल को मारा और उससे 4.98 लाख रुपये की ज्वेलरी और नगदी लूट ली। मिड डे में छपी एक खबर के मुताबिक, इसके बाद पुलिसकर्मी उस मॉडल को साकी नाका पुलिस चौकी ले गए और वहां उसके साथ रेप किया।

    पुरुषों की मर्दानगी पर आमिर खान ने उठाए सवाल

    मॉडल ने दावा किया कि पुलिस थाने ले जाकर उस पर वेश्यावृत्ित का चार्ज लगाया गया, लेकिन बाद में जाने दिया गया। घटना से सदमे में आई मॉडल कुछ दिनों के लिए शहर छोड़कर चली गई थी, जिसके चलते शिकायत दर्ज कराने में देर हो गई। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।

    सचिन तेंदुलकर के साथ वरुण धवन का भी है आज बर्थडे

    सीनियर इंस्पेक्टर गोपिका के नेतृत्व में मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम मामले की जांच करेगी। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म), 354ए (यौन उत्पीड़न), 384 (उगाही), 341 (गलत तरीके से नियंत्रण करना), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 323 (हमला कराना), 324 (घातक हथियारें के जरिये स्वेच्छा से हमला करना) आदि के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner