Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब अमिताभ और रेखा एक साथ निकले अवॉर्ड शो से, देखें दिलचस्प वीडियो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2016 08:37 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार का 'सिलसिला' कभी पुराना नहीं होने वाला है। इस जोड़ी के अब भी लाखों दीवाने हैं। ऐसे में ये दोनों जब भी एक साथ फ्रेम में नजर आते हैं, बड़ी खबर बन जाती है।

    नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार का 'सिलसिला' कभी पुराना नहीं होने वाला है। इस जोड़ी के अब भी लाखों दीवाने हैं। ऐसे में ये दोनों जब भी एक साथ फ्रेम में नजर आते हैं, बड़ी खबर बन जाती है। हाल ही में एक अवॉर्ड शो के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब अमिताभ और रेखा लगभग एक साथ इस अवॉर्ड शो से बाहर निकलते दिखे। इसका वीडियो वायरल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के घर पर मटरगश्ती करती दिखीं दीपिका पादुकोण!

    इस वीडियो में रेखा रेड कारपेट पर कैमरामैनों को पोज देती नजर आ रही हैं। तभी पीछे से जय बच्चन दिखती हैं, जो फोटो सेशन के खत्म होने का इंतजार किए बिना ही बीच से ही वहां से निकल जाती हैं। हालांकि रेखा के फोटो सेशन को देखते हुए अमिताभ थोड़ी देर रुकते नजर आते हैं। साथ में उनकी बेटी श्वेता भी होती हैं। इसके बाद जैसे ही दोनों वहां से निकलते हैं, रेखा भी फोटो सेशन खत्म कर वहां से चली जाती हैं। ऐसे में अमिताभ और रेखा लगभग एक ही समय पर वहां से जाते दिखाई देते हैं। आप इस पूरी घटना को खुद ही देख लीजिए।

    अमिताभ और रेखा को इस शो मोस्ट स्टाइलिश एक्टर-एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। इससे पहले भी दोनों पब्लिक इवेंट्स में एक दूसरे से टकराते नजर आ चुके हैं।