एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के घर पर मटरगश्ती करती दिखीं दीपिका पादुकोण!
दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'xxx' की शूटिंग से ब्रेक लेकर अमेरिका से मुंबई लौटी थीं। वो एक दिन ही यहां रुकीं, मगर कम समय होने के ...और पढ़ें
नई दिल्ली। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के पुराने प्यार से कौन नहीं वाकिफ है। एक समय दाेनों बॉलीवुड के परफेक्ट कपल हुआ करते थे, मगर ब्रेकअप के बावजूद समय-समय पर दोनों के बीच का प्यार झलकता रहा है जो यह संकेत भी देता है कि अब भी दोनों के बीच कुछ तो बाकी है।
Photos: कंगना के साथ कानूनी लड़ाई के बीच बेटों के साथ मस्ती करते दिखे रितिक
वैसे 'तमाशा' के प्रमोशन के दौरान रणबीर और दीपिका दोनों भी यह बात स्वीकार कर चुके हैं कि भले ही ब्रेकअप हो गया हो, मगर उनके बीच का प्यार बरकरार है। हालांकि दीपिका को लेकर रणबीर की इस तरह की बातों से ही कट्रीना कैफ के साथ भी उनका ब्रेकअप हो गया। खैर, दीपिका और रणबीर एक बार फिर साथ नजर आए हैं। वो भी रणबीर के घर पर। जी हां, दरअसल दीपिका हाल ही में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'xxx' की शूटिंग से ब्रेक लेकर अमेरिका से मुंबई लौटी थीं।

जानिए ट्विंकल खन्ना के दिमाग में इन दिनों चल रहा है क्या
दीपिका एक दिन के लिए मुंबई में रुकीं, क्योंकि उन्हें अपनी एक दोस्त की शादी के लिए श्रीलंका रवाना होना था। ऐसे में बहुत कम समय होने के बावजूद दीपिका अपने इस एक्स-ब्वॉयफ्रेंड से मिलने उनके घर पहुंच गईं। जी हां, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दीपिका को रणबीर के घर की छत पर भी एक दूसरे से हंसते-मुस्कुराते गुफ्तगू करते देखा गया। बताया जा रहा है कि दोनों ने इस मुलाकात के दौरान एक दूसरे के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।