Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जबरदस्‍त कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने शाहरुख

    इंटरपोल ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपना एंबेसडर बनाया है। वे इंटरपोल के वैश्विक अभियान--टर्न बैक क्राइम के लिए यह सम्मान पाने वाले पहले

    By Edited By: Updated: Fri, 29 Aug 2014 12:04 PM (IST)

    लियोन। इंटरपोल ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपना एंबेसडर बनाया है। वे इंटरपोल के वैश्विक अभियान-टर्न बैक क्राइम के लिए यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं।

    इस अभियान का उद्देश्य आम लोगों को यह बताना है कि कैसे कई बार संगठित अपराध का संबंध सामान्य अपराधों से होता है और किस तरह हर कोई अपराध रोकने में सहायक बन सकता है। इंटरपोल के इस अभियान के साथ एंबेसडर के तौर पर जुड़ी अन्य जानी--मानी हस्तियों में अभिनेता जैकी चैन, फुटबॉलर लियोनल मैसी, फार्मूला वन ड्राइवर फर्नांडो अलांसो व किमी राइकोनेन भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरपोल ने शाहरख को अपना एंबेसडर बनाने की घोषषणा करते हुए महात्मा गांधी के अन्याय न सहने और केवल ईश्वर से डरने संबंधी कथन का भी विस्तार से उल्लेख किया है।

    पढ़ें: खतरे में शाहरुख खान की जान

    रेखा ने दी शाहरुख को खुली चुनौती, क्लिक करके जानिए क्‍यों