Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार महीने तक किसी को चेहरा नहीं दिखाएंगे रणवीर सिंह!

    By Edited By:
    Updated: Fri, 07 Mar 2014 01:01 PM (IST)

    अभिनेता रणवीर सिंह ने निर्माता निर्देशक जोया अख्तर की नई फिल्म 'दिल धड़कने दो' के लिए एक कांट्रेक्ट साइन किया है। इसके मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक रणवीर किसी दूसरी फिल्म या विज्ञापन की शूटिंग नहीं कर सकेंगे।

    मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह ने निर्माता निर्देशक जोया अख्तर की नई फिल्म 'दिल धड़कने दो' के लिए एक कांट्रेक्ट साइन किया है। इसके मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक रणवीर किसी दूसरी फिल्म या विज्ञापन की शूटिंग नहीं कर सकेंगे। ऐसा फिल्म में उनके नए लुक को सीक्रेट बनाए रखने के लिए किया गया है। यह साढ़े चार महीने का कांट्रेक्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर ने क्यों ठुकरा दी तीस करोड़ की डील? जानने के लिए यहां क्लिक करें

    खबर है कि फिल्म में रणवीर के साथ अनुष्का शर्मा और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर को साइन किया गया है। फिल्म की शूटिंग मई में एक जहाज (क्रूज) पर शुरू होगी। एक्सेल फिल्म प्रोडक्शन के मालिक रितेश सिद्धवानी ने बताया कि 'रणवीर ने एक अमीर बिजनेसमैन की भूमिका निभाई है। हमने रणवीर के लुक पर काफी काम किया है। हम इसे सीक्रेट रखना चाहते हैं और देखिए वह भी इसके लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने हमारे साथ साढ़े चार महीने का कांट्रेक्ट साइन किया है।'

    जब भी शर्टलेस होते हैं रणवीर तो शुरू हो जाता है उनका बैडलक, पूरा मामला यहां क्लिक करके जानें

    फिल्म की शूटिंग तुर्की, स्पेन, इटली, फ्रांस, ट्यूनीशिया में की जाएगी। फिल्म के ज्यादातर किरदार क्रूज पर ही एक दूसरे से मिलते हैं।