फेसबुक पर रिलीज होगा माधुरी दीक्षित की 'डेढ़ इश्किया' का ट्रेलर
माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म डेढ़ इश्किया कोई साधारण फिल्म नहीं है। इसलिए इस फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज होने से पहले इसके प्रचार और मार्केटिंग के लिए खास रणनीति बनाई है। इस फिल्म को अगले साल 31 जनवरी को रिलीज किया जाना तय हुआ है।
मुंबई। माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म डेढ़ इश्किया कोई साधारण फिल्म नहीं है। इसलिए इस फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज होने से पहले इसके प्रचार और मार्केटिंग के लिए खास रणनीति बनाई है। इस फिल्म को अगले साल 31 जनवरी को रिलीज किया जाना तय हुआ है।
पढ़ें, कौन था माधुरी दीक्षित का पहला प्यार
फिल्म की सहनिर्माता मानसी मारू कहती हैं कि प्रचार के दौरान हिंदीभाषी क्षेत्र पर अधिक ध्यान होगा। मारू ने बताया, हम फिल्म प्रचार और विपणन की रणनीति पर काम कर रहे हैं। अगले सप्ताह में फिल्म की कुछ झलकियां जारी करने की योजना बना रहे हैं। एक के बाद एक किरदार प्रदर्शित किया जाएंगे। मारू ने कहा कि इस फिल्म की मार्केटिंग की विशेष बात यह है कि फिल्म का पहला ट्रेलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जारी किया जाएगा। इसका मतलब 35 करोड़ लोगों को समर्पित किया जाएगा।
माधुरी के बच्चों को नहीं पता मां की मशहूरी के बारे में
अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित डेढ़ इश्किया वर्ष 2010 की सफल फिल्म इश्किया की अगली कड़ी है। मारू ने कहा, चूंकि फिल्म छोटे से कस्बे पर आधारित है और उसमें लखनऊ की तहजीब है इसलिए हम हिंदी भाषी क्षेत्र पर अधिक ध्यान देंगे। प्रचार के दौरान ग्रामीण इलाकों को अधिक तव्वजो दी जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।