माधुरी के बच्चों को नहीं पता कि वे कितनी मशहूर हैं
मुंबई। माधुरी दीक्षित भले ही बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री हों, लेकिन उनके बेटे अरिन और रेयान अपनी मां की लोकप्रियता से अनजान हैं।
मुंबई। माधुरी दीक्षित भले ही बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री हों, लेकिन उनके बेटे अरिन और रेयान अपनी मां की लोकप्रियता से अनजान हैं। 46 वर्षीय अभिनेत्री को उनके डॉक्टर पति श्रीराम माधव नेने से दो बेटे हैं और उनके बच्चे अपनी मां को टेलीविजन पर देखकर खासे उत्साहित होते हैं।
माधुरी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मेरे बच्चे इसे समझ पाते हैं या नहीं। लेकिन उनका अनजान होना मुझे पसंद है। मैं उनके अंदर उस मासूमियत को बनाए रखना चाहती हूं। वो मेरे पास आकर पूछते हैं, सच में क्या आप इतनी मशहूर हो। वे इन सबसे अनजान हैं और उनकी यही मासूमियत मुझे अच्छी लगती है।'
'हम आपके हैं कौन' की सुपरस्टार फिलहाल डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में जज के रूप में नजर आ रही हैं। उनके साथ फिल्म निर्देशक करण जौहर और कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा भी हैं।
माधुरी खुद एक बेहतरीन डांसर हैं। वह चाहती हैं कि युवा पीढ़ी शास्त्रीय नृत्य सीखे क्योंकि यह भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा, पश्चिमी नृत्य के कई रूप आ चुके हैं क्योंकि मुझे लगता है कि आज युवा हर चीज जल्द सीख लेना चाहता है और नृत्य की यह शैली आसान भी है। भारतीय शास्त्रीय नृत्य किसी खजाने की तरह है। एक बार इसे सीखने के बाद नृत्य के किसी भी अन्य रूप को आसानी से सीखा जा सकता है। शादी के बाद एक दशक से भी लंबे समय तक लंदन में रहने के बाद, वर्ष 2011 में वह अपने परिवार के साथ भारत लौट आई थी। माधुरी इस समय बॉलीवुड की दो फिल्मों 'गुलाब गैंग' और 'डेढ़ इश्किया' में काम कर रही हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।