तनीषा-अरमान के रिश्ते से खफा है काजोल?
भले ही अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी की नजदीकियां इन दिनों बढ़ती ही जा रही हैं, यहां तक की अब दोनों की चुपके से सगाई करने की खबरें भी तेज हो गई है। लेकिन शायद मुखर्जी परिवार अब तक अरमान को पूरी तरह स्वीकार नहीं कर पाया है।
मुंबई। भले ही अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी की नजदीकियां इन दिनों बढ़ती ही जा रही हैं, यहां तक की अब दोनों की चुपके से सगाई करने की खबरें भी तेज हो गई है। लेकिन शायद मुखर्जी परिवार अब तक अरमान को पूरी तरह स्वीकार नहीं कर पाया है। ये बात तब ज्यादा साफ हुई, जब काजोल ने अपनी बहन तनीषा और अरमान के रिश्ते के सवाल पर चुप्पी साध ली।
पढ़ें : अरमान-तनीषा की सगाई हो गई?
काजोल की चुप्पी से तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इस रिश्ते से खुश नहीं हैं। काजोल ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में करण द्वारा अरमान-तनीषा के रिश्ते पर उठाए गए सवाल पर कहा कि इस बारे में हम कभी और बात करेंगे। यही नहीं उन्होंने इस रिश्ते को पूरी तरह से नजरअंदाज किया और कहा कि ये अलग मसला है इसके लिऐ अलग दिन होगा, आज नहीं।
पढ़ें : शादी की तैयारी में अरमान-तनीषा
करण ने जब पूछा कि क्या अरमान का उनके जीवन में होना उन्हें पसंद है तो काजोल ने इस सवाल को नजरअंदाज किया और आगे बढ़ गईं। काजोल ने कहा कि पहले उन्हें और मां तनुजा को तनीषा के बिग बॉस में जाने पर आपत्ति थी, लेकिन बाद में इन्होंने अपने गिले-शिकवे दूर कर लिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।