ये क्या अरमान-तनीषा ने सगाई कर ली?
आखिरकार अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी ने अपनी दोस्ती को रिश्ते में बदल ही दिया। जी हां खबर कुछ ऐसी ही आ रही है कि अरमान ओर तनीषा की सगाई हो गई है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने चुपके चुपके सगाई की है।
मुंबई। आखिरकार अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी ने अपनी दोस्ती को रिश्ते में बदल ही दिया। जी हां खबर कुछ ऐसी ही आ रही है कि अरमान ओर तनीषा की सगाई हो गई है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने चुपके चुपके सगाई की है।
पढ़ें : जब तनीषा ने कहा, आई लव यू
वेबसाइट के मुताबिक अरमान ने तनीषा को एक हीरे की अंगुठी दी है। सिर्फ यही नहीं बल्कि खबर है कि उन्होंने अपने घुटनों पर बैठकर तनीषा को प्रपोज किया और सगाई की अंगुठी पहनाई। तनीषा अरमान के इस अंदाज से बहुत खुश है। आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले दोनों अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भी गए थे।
पढ़ें : शादी की तैयारी में अरमान-तनीषा
गौरतलब है कि दोनों काफी समय से ही साथ-साथ हैं। हाल ही में दोनों ने दुबई में सीसीएल मैच के दौरान काफी समय साथ बिताया। अरमान ने कई बार अपने प्यार का इजहार किया है, लेकिन तनीषा अपने परिवार के डर से इस रिश्ते को दोस्ती का नाम देती आईं हैं। अब लगता है तनीषा के परिवार को इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है। दोनों बिग बॉस के दौरान करीब आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।