Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिद के साथ काम नहीं करेंगी बिपाशा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Aug 2014 03:35 PM (IST)

    अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा है कि फिल्मकार साजिद खान के साथ दोबारा काम नहीं करेंगी। उन्होंने फिल्म हमशक्ल में साजिद के साथ काम किया

    मुंबई। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा है कि फिल्मकार साजिद खान के साथ दोबारा काम नहीं करेंगी। उन्होंने फिल्म हमशक्ल में साजिद के साथ काम किया था लेकिन फिल्म के प्रचार से दूरी बना कर रखी थी।

    फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई है। बिपाशा को फिल्म के सह निर्माता वासु भगनानी और फॉक्स स्टार स्टूडियोज से कोई शिकायत नहीं है। उन्हें खुशी है कि उन्होंने हमशक्ल के प्रचार के खिलाफ वक्त रहते आवाज उठाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिपाशा ने कहा, फिल्म का अंत जिस तरह से हुआ है वह उससे बहुत दुखी थी। वह नहीं जानती थी कि ऐसे में फिल्म का पूरी ईमानदारी से कैसे प्रचार करें। फिलहाल बिपाशा ने फैसला कर लिया है कि वह अब साजिद के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे।

    इससे पहले भी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कुछ अनबन हो गई थी। बिपाशा जल्द ही अपनी नई हॉरर फिल्म क्रिएचर 3डी में नजर आएंगी।


    पढ़ें - हॉरर फिल्मों की फैन हैं बिपाशा


    पढ़ें - बॉलीवुड की खबरें