Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड इलेक्शनः भाजपा और कांग्रेस को समर्थन नही देगा उक्रांद

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 07:18 AM (IST)

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के संदर्भ में उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेता काशी सिंह ऐरी ने कहा कि विधान सभा चुनाव में किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा।

    उत्तराखंड इलेक्शनः भाजपा और कांग्रेस को समर्थन नही देगा उक्रांद

    नैनीताल, [जेएनएन]: उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेता काशी सिंह ऐरी ने कहा कि विधान सभा चुनाव में किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा। जो राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा-कांग्रेस चुनाव परिणाम से पहले विधायकों की खरीद फरोख्त का तानाबाना बुनने लगे हैं, ताकि लूटखसोट को अंजाम दे सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने चुनाव अभियान में तमाशा किया। उक्रांद प्रदेश में पांच से दस सीटों पर जीत दर्ज करेगा। दल ने प्रस्ताव पारित किया है कि भाजपा-कांग्रेस को समर्थन नहीं दिया जाएगा।

    यह भी पढें: उत्तराखंड इलेक्शनः कांग्रेस ने भाजपा के चुनाव खर्च पर उठाए सवाल

    नैनीताल पहुंचे ऐरी ने कहा कि उक्रांद के त्रिवेंद्र पंवार धड़े के साथ सियासी लड़ाई में उलझने की वजह से चुनाव तैयारियां प्रभावित हुई। जनता में साफ संदेश जाए, इसलिए पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार को फिर से दल में शामिल किया गया।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनावः हरीश रावत बोले, पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे

    उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले दल व संगठनों से गठबंधन पर बात हुई मगर कम समय की वजह से बात आगे नही बढ़ी। अब दल ग्रासरूट की वैकल्पिक राजनीति के लिए माहौल बनाएगा।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: देखें जरा, किसके दावे में कितना दम

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः 5.75 लाख की रैली से किशोर टॉप पर

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--