उत्तराखंड: हरबंस कपूर बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
सोमवार को राजभवन में राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल ने प्रोटेम स्पीकर के पद पर विधानसभा के नवनिर्वाचित वरिष्ठ सदस्य हरबंस कपूर को शपथ दिलाई।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल ने सोमवार को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के पद पर विधानसभा के नवनिर्वाचित वरिष्ठ सदस्य हरबंस कपूर को शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मौजूद रहे। उधर, चौथी विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण मंगलवार को होगा।
प्रोटेम स्पीकर हरबंस कपूर ने विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों के मंगलवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह और चतुर्थ विधानसभा के पहले सत्र की सुरक्षा तैयारियों को लेकर बैठक की।
बैठक में यह तय हुआ कि मंगलवार को चौथी विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण और 24 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के दिन विधानसभा सचिवालय और सचिवालय प्रशासन विभाग की ओर से आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्मिकों के अतिरिक्त गैर सरकारी व्यक्तियों को जारी सामान्य प्रवेश पत्र उक्त तिथियों को विधानसभा परिसर में प्रवेश को मान्य नहीं होंगे।
विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र ने चौथी विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रमाणपत्र साथ में लाने का अनुरोध किया। बैठक में मुख्य सचिव एस रामास्वामी, अपर पुलिस महानिदेशक आरएस मीणा, परिवहन सचिव सीएस नपलच्याल, गृह सचिव विनोद शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
विधायकों को दिलाई गई सदस्यता की शपथ
राज्य की चौथी विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाए गए वरिष्ठ विधायक हरबंस कपूर ने विधानसभा मेें विधायकों को सदस्यता की शपथ दिलाई। इसमें सबसे पहले सीएम त्रिवेंद्र रावत ने शपथ ली। इसके बाद मंत्रिमंडल और फिर महिला विधायकों ने शपथ ली। इस दौरान पुरुष विधायकों को हिंदी वर्णमाला में नाम के पहले अक्षर के हिसाब से शपथ दिलाई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।