उत्तराखंड चुनाव: पीएम मोदी पर मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ी कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने की सूरत में कांग्रेस आंदोलन करेगी।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकुल मैदान में आयोजित सभा की अनुमति के मसले पर कांग्रेस ने अब आक्रमक रुख अख्तियार कर लिया है। कांग्रेस ने इस मामले में निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने की सूरत में कांग्रेस आंदोलन करेगी।
कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दस फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसके लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई। यह न केवल आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन था बल्कि राष्ट्र के वरिष्ठ नेता की सुरक्षा का मामला भी था।
इस मामले में कांग्रेस ने 18 फरवरी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर मामले में जिम्मेदार नेताओं पर आदर्श आचार संहिता के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी लेकिन इतना समय गुजर जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। केवल भाजपा के स्थानीय नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने जो तत्परता मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिखाई वह इस मामले में कहीं नजर नहीं आई। उन्होंने आरोप लगाया कि हरिद्वार के चुनाव परिणाम प्रभावित करने के लिए केंद्र की अनुशंसा पर अधिकारियों को तैनात किया गया है और अब उन्हें प्रलोभन दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली के मसले पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई न होने पर कांग्रेस हरिद्वार में एक दिवसीय धरना देगी। इसके बाद भी यदि कोई कदम नहीं उठाया गया तो देहरादून में धरना दिया जाएगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस इस मसले पर मुख्य चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात करेगी। इससे पूर्व कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन कार्यालय जाकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।