उत्तराखंड चुनाव: यहां तो दूल्हा पूरी बरात लेकर पहुंचा वोट डालने
नैनीताल जिले के लालकुआं में एक दूल्हा पूरी बरात लेकर पोलिंग बूथ पर पहुंच गया। पहले मतदान किया गया। इसके बाद वह दूल्हन के घर गया।
लालकुआं, [जेएनएन]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में मतदान को लेकर वैसे तो महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला। दुल्हन शादी के बाद विदा होने से पहले मायके में वोट डाल गई, लेकिन लालकुआं में तो एक दूल्हा पूरी बरात लेकर सीधे पोलिंग बूथ पर पहुंच गया।
बुधवार को नगर के वन विभाग परिसर रहने वाला दूल्हा गौरव भारती लालकुआं विधानसभा के बूथ संख्या 42 में मतदान करने को पंहुचा। इस दौरान मतदान स्थल पर ही बराती बैंड बाजा की धुन पर नाचते रहे। दूल्हा गौरव भारती बूथ के अंदर मतदान कर रहा था। बाहर बराती बैंड बाजे की धुन पर नाच रहे थे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः दगा दे गई ईवीम, देरी से शुरू हुआ मतदान
इस दौरान दूल्हे ने मतदान करने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उसका सौभाग्य है कि शादी के दिन मतदान हो रहा है। मतदान करना हमारा मूलभूत अधिकार है इस लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा हूं। बताया की बरात पास के ही राम मंदिर के पास जानी है।
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।