विधानसभा चुनाव: देश छोड़ने से पहले दुल्हन ने दिया वोट
उत्तरकाशी की रोशनी पंवार की शादी ब्रिटेन में पिछले 40 सालों रह रहे बंगाली परिवार के सदस्य नील दत्त के साथ रात को हुई है। सुबह को फेरे होने के बाद रोशनी ने मतदान दिया।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: गंगोत्री विधानसभा के तिलोथ पोलिंग बूथ पर सुबह को एनआरआइ की दुल्हनिया रोशनी पंवार ने विदा होने से पहले मतदान किया। रोशनी पंवार ने कहा कि यह मतदान उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण मतदान है। इसके बाद यहां मतदान करने का मौका मिलता है की नहीं।
उत्तरकाशी के तिलोथ निवासी ईलम सिंह पंवार की पुत्री रोशनी पंवार की शादी ब्रिटेन में पिछले 40 सालों रह रहे बंगाली परिवार के सदस्य नील दत्त के साथ रात को हुई है। सुबह को फेरे होने के बाद रोशनी मतदान करने के लिए तिलोथ पोलिंग बूथ पर आई तथा मतदान किया।
यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: उत्तराखंड के तीन हजार गांवों में नहीं एक भी मतदाता
इस मौके पर रोशनी ने कहा कि जब से वह बालिग हुई है तब से वोट देते आ रही है। इस बार का चुनाव उसके लिए इस लिए खास है कि दिल्ली से वह अपनी ससुराल ब्रिटेन चले जाएगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः मोबाइल में क्लिक कर लें मतदान की जानकारी
फिर कभी यहां वोट देने का अवसर नहीं मिलेगा। हमारे लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकारी मतदान ही है। इस मौके पर मतदान करने की तस्वीरों को भी रोशनी ने अपनी शादी की विडियो में शामिल कराया।
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः दगा दे गई ईवीम, देरी से शुरू हुआ मतदान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।