विधानसभा चुनाव: भीमलाल को मिला वफादारी का तोहफा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को वफादारी का तोहफा मिला है। कांग्रेस ने भीमलाल को घनसाली से प्रत्याशी बनाया है।
नई टिहरी, [जेएनएन]: मार्च 2016 के सियासी भूचाल के बाद फ्लोर टेस्ट में हरीश रावत सरकार के पक्ष में खड़े रहकर विधायकी गंवाने वाले घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में वफादारी का तोहफा इस सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर दिया है।
वर्ष 2012 में घनसाली सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते भीमलाल आर्य अपने पूरे कार्यकाल के दौरान चर्चा के केंद्र में रहे। कांग्रेस खासकर मुख्यमंत्री हरीश रावत से नजदीकी के चलते कई मर्तबा उन्होंने भाजपा के सामने असहज स्थिति भी पैदा की।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: टिकट बंटवारा...खालिस हरदा स्टाइल
कांग्रेस से वफादारी का कर्ज उन्होंने तब चुकाया, जब हरीश रावत सरकार पर आए संकट के दौरान फ्लोर टेस्ट में भीमलाल ने कांग्रेस के पक्ष में खड़े हो गए। इसके कारण उन्हें विधायक भी गंवानी पड़ी। कांग्रेस में शामिल होने के बाद भीमलाल आर्य को इनाम के तौर पर घनसाली सीट से कांग्रेस का टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही थी।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: हरक की करीबी लक्ष्मी पर कांग्रेस ने खेला दांव
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।