Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Election 2017: जिनके लिए मतदान कराने आना जिंदगी का आखिरी दिन रहा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 19 Feb 2017 10:32 PM (IST)

    चुनाव के तीसरे चरण में कम से कम तीन लोग ऐसे भी रहे जिनके लिए चुनाव ड्यूटी जिंदगी की आखिरी ड्यूटी साबित हुई। वह अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

    Election 2017: जिनके लिए मतदान कराने आना जिंदगी का आखिरी दिन रहा

    लखनऊ (जेएनएन)। यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कम से कम तीन लोग ऐसे भी रहे जिनके लिए चुनाव ड्यूटी जिंदगी की आखिरी ड्यूटी साबित हुई। वह अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बाराबंकीं मतदान अधिकारी सीतापुर में माइक्रो ऑब्जर्वर और कानपुर देहात में फोर्स को ले जाने वाले चालक की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाराबंकी में मतदानकर्मी की मौत

    बाराबंकी के जैदपुर विधान सभा के बूथ संख्या 385 टिकरिया में मतदान अधिकारी तृतीय राम प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रात दो बजे कर्मचारी की तबियत खराब हुई थी। उसे सीएचसी सिद्धौर में ले जाया गया, जहां उसकी सुबह चार बजे मौत हो गई। हालांकि इस बूथ पर मतदान शांतिपूण्र् हुआ। बारबंकी के उत्तर टोला निवासी राम प्रसाद (45) पुत्र बन्ने नगर पंचायत बंकी में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। तृतीय चरण मतदान के लिए जैदपुर विधान सभा क्षेत्र के टिकरिया बूथ पर तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। पीठासीन का कहना है कि अचानक उसकी हालत खराब हो गई। उसको उलझन हो रही थी। आनन-फानन में सिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां चार बजे उसकी मौत हो गई। सूचना घरवालों को दी गई। अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मी की मौत हुई है। दस लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

    सीतापुर में माइक्रो ऑब्जर्वर की मौत

    सीतापुर के सदर विधान सभा के खैराबाद विकास क्षेत्र के धरैंचा में माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए सिधौली के झखरावां निवासी गोविंद शरण अग्निहोत्री (55) पुत्र अवध बिहारी की ड्यूटी लगाई गई थी। वह सिधौली में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर कैशियर के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि वह चुनाव ड्यूटी के लिए लखनऊ से सीतापुर आ रहे थे। लेकिन रास्ते में लखनऊ-इटौंजा के मध्य हृदयाघात पड़ गया, आनन-फानन उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जा गया, जहां उनकी मौत हो गई। सिटी मजिस्ट्रेट जेपी गुप्ता ने बताया कि ड्यूटी पर न पहुंचने पर उनके स्थान पर दूसरे कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी गई थी। दोपहर बाद उसकी मौत होने की जानकारी मिली है।

    कानपुर देहात में बस चालक की मौत

    कानपुर देहात में चुनाव के लिए गैरजनपद की पुलिस फोर्स को लाने वाले प्रतापगढ़ डिपो के बस चालक की हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। प्रतापगढ़ के शिवपुरी थाना कोहूखैर निवासी दूधनाथ पांडेय (55) प्रतापगढ़ डिपो में बतौर चालक कार्यरत था। चुनाव ड्यूटी के लिए वह बस में फोर्स लेकर कानपुर देहात आए थे। आज शाम को उसकी हालत बिगड़ गई। साथी कर्मी व पुलिस जवान उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ला रहे थे, इस बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल की इमरजेंसी में डॉ. निशांत पाठक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया और अकबरपुर पुलिस को सूचना भेजी। अकबरपुर कोतवाल एके ङ्क्षसह ने बताया कि मृतक चालक के परिजनों को सूचना भेजी जा रही है।