Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Polling 2017: सपा-कांग्रेस गठबंधन का साझा एजेंडा किसानों पर फोकस

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 10:08 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के साझा एजेंडे की घोषणा शनिवार को हो रही है। इस एजेंडे सुरक्षा, स्वावलंबन और किसान लुभावन दस विंदु हैं।

    Polling 2017: सपा-कांग्रेस गठबंधन का साझा एजेंडा किसानों पर फोकस

    लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के साझा एजेंडे की घोषणा शनिवार को हो रही है। इस एजेंडे के दस विंदु हैं। इसमें किसानों को लुभाने के वादे के साथ सुरक्षा व्यवस्था, स्वावलंबन की दिशा में कुछ कदम साथ चलने की बात होगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 10 विंदुओं के साझा कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2017 : उलेमा कौंसिल ने मुलायम को बाबरी का कातिल बताया

    सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी के जरिए जारी किए जाने वाले एजेंडे में मुख्य रूप से किसानों के हितों की बात हो सकती है। कांग्रेस के चुनाव प्रबंधक प्रशांत किशोर द्वारा तैयार कार्यक्रम पर सपा की ओर से सहमति ले ली गई है। इसका पहला बिन्दु ही गंठबंधन से पहले कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए किसानों के कर्जमाफी की बात होगी। अल्पसंख्यकों के लिए भी लुभावने वादे हो सकते हैं। बता दे कि गठबंधन होने के बावजूद गत 22 जनवरी समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया था। इसके बाद गत आठ फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद ने अलग घोषणा पत्र जारी किया था। प्रथम चरण के लिए शनिवार को 73 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान भी होगा।

    यह भी पढ़ें- Election: असंतोष दबाने के लिए भाजपा की महत्व बढ़ाओ रणनीति